BAMS के तहत फेसियल रिकॉग्निशन आधारित उपस्थिति सिस्टम लागू, कर्मचारियों को मोबाइल ऐप से छुट्टी, अनुपस्थिति रिपोर्ट और रिएम्बर्समेंट की सुविधा मिलेगी
रिपोर्ट शैलेश सिंह :
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अंतर्गत बोकारो स्टील प्लांट स्थित मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस में Bio-Metric Attendance Management System (BAMS) को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह व्यवस्था 1 जुलाई 2025 से प्रायोगिक आधार पर दो महीने के लिए लागू होगी, जो 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी।
CGM (Mines) कार्यालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, यह अत्याधुनिक प्रणाली फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, और इसे माइंस के विभिन्न कार्यस्थलों पर पहले ही स्थापित कर दिया गया है।
BAMS से कर्मचारियों को मिलेंगे ये प्रमुख लाभ:
- रीयल टाइम में उपस्थिति अपडेट की सुविधा मिलेगी।
- मोबाइल ऐप के माध्यम से अनुपस्थिति रिपोर्ट व छुट्टी बैलेंस की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
- मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से छुट्टी व टूर आवेदन करना संभव होगा।
- रात्रि पाली में काम के दौरान हुए खर्च का ऑनलाइन रिएम्बर्समेंट क्लेम किया जा सकेगा।
पुरानी उपस्थिति प्रणाली भी रहेगी चालू
ट्रायल पीरियड के दौरान वर्तमान उपस्थिति प्रणाली भी समानांतर रूप से चालू रहेगी ताकि कर्मचारियों को नए सिस्टम से तालमेल बैठाने में कोई कठिनाई न हो।
तकनीकी परेशानी की स्थिति में HR से संपर्क करें
यदि किसी कर्मचारी को उपस्थिति पंचिंग, छुट्टी आवेदन या मोबाइल ऐप से जुड़ी कोई तकनीकी समस्या आती है, तो वे तुरंत HR विभाग को सूचित करें।
प्रशासन की अपील:
सभी कर्मचारियों, विभागाध्यक्षों और यूनियनों से सहयोग की अपील करते हुए CGM (Mines) श्री आर. पी. सेल्वम ने कहा है कि इस प्रणाली का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और कर्मचारियों को सुविधाजनक व त्वरित सेवाएं प्रदान करना है।