बंदगाँव पुलिस ने लकड़ी के डंडे, चाकू और मोबाइल के साथ किया खुलासा, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस टीम को सफलता
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
21 जून 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनसेया गांव के जंगल में स्थित एक नाले से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल छापामारी दल का गठन किया गया और घटना की जांच प्रारंभ की गई।
हत्या के बाद शव को जंगल में फेंका गया था
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोनसेया के जंगल के एक नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में
इस हत्या कांड के सिलसिले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बाल अपराधी भी शामिल है जिसे विधिसम्मत निरूद्ध किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
- गुडाय हपदगड़ा, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता- स्व. सुनिया हापदगड़ा, ग्राम- काईका, टोला बड़ेडीह, थाना- बंदगाँव, जिला- पश्चिमी सिंहभूम।
- एक नाबालिग बालक, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है।
मौके से बरामद हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार
छापामारी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, एक चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इन सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है और जांच के लिए भेजा गया है।
नाबालिग आरोपी का आपराधिक इतिहास उजागर
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गिरफ्तार किए गए नाबालिग का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह बंदगाँव थाना कांड संख्या 19/24, दिनांक 23.10.2024 के अंतर्गत धारा 317(5)/3(5) BNS, 25(1-b)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 CLA एक्ट में अभियुक्त रह चुका है।
प्राथमिकी दर्ज, धारा 103(1)/238/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज इस मामले में बंदगाँव थाना कांड संख्या 16/25, दिनांक 21.06.2025 को धारा 103(1)/238/3(5) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
छापामारी दल की टीम इस सफलता में निम्न पुलिस अधिकारियों व बलों की अहम भूमिका रही:
- पु० अ० नि० दुर्गा शंकर मंडल, थाना प्रभारी, बंदगाँव थाना
- पु० अ० नि० नारायण तुबिद
- बंदगाँव थाना के सशस्त्र बल के जवान