उत्कल युवा एकता मंच की ओर से श्रद्धांजलि सभा, दुर्गा पूजा मैदान में उमड़ा कलाकारों का सैलाब
सरायकेला संवाददाता ।
उत्कल युवा एकता मंच द्वारा रविवार की शाम सरायकेला के पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में प्रसिद्ध नाट्य कलाकार रजत त्रिपाठी की असमय मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रभर के कलाकार भारी संख्या में उपस्थित हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
“रजत त्रिपाठी को भुला पाना मुश्किल होगा” – कलाकारों की भावभीनी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत कलाकार रजत त्रिपाठी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पण और दो मिनट के मौन से हुई। मंच पर उपस्थित वरिष्ठ कलाकारों और साथियों ने कहा कि रजत त्रिपाठी हर दिल अज़ीज़ कलाकार थे, जिनकी कमी नाट्य जगत में लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
कलाकारों ने उन्हें एक मेहनती, सहज और ऊर्जा से भरपूर व्यक्तित्व बताया, जिन्होंने रंगमंच को अपनी प्रतिभा से नया आयाम दिया।
यादों में जीवित रहेंगे रजत
श्रद्धांजलि सभा के दौरान कई वरिष्ठ कलाकारों ने रजत त्रिपाठी के साथ बिताए अपने स्मरणीय पलों को साझा किया। किसी ने उन्हें मंच का जानदार अभिनेता कहा तो किसी ने उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। गमगीन माहौल में उपस्थित जनों की आंखें भर आईं।
सभा उपरांत सभी कलाकार उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करने उनके आवास पहुंचे और इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
श्रद्धांजलि सभा में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, उत्कल युवा एकता मंच के रुपेश साहू, वरिष्ठ कलाकार चंदन साहू, बदरी दोरोगा, चंद्रशेखर बसा, वरुण साहू, मनबोध मिश्रा, घासीराम सतपति, काशी कर, मणि ज्योतिषी, बबलू साथुवा, जीवन कवि, विजय दोरोगा, दुखुराम साहू, सुनील मिश्रा, केदार समाल सहित बड़ी संख्या में कलाकार, रंगकर्मी और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।