Search

पश्चिमी सिंहभूम में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न: जल जीवन मिशन और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर समीक्षा और दिशा-निर्देश जारी

 

जलापूर्ति योजनाओं में तेजी लाने और स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाने पर ज़ोर

रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त-सह-अध्यक्ष श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। साथ ही “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण – 2025” को लेकर की जा रही तैयारियों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

लंबित जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत लंबित मल्टी विलेज स्कीम और एकल विलेज स्कीम की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। चाईबासा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अंतर्गत जगन्नाथपुर की दो योजनाएं तथा मंझगांव की एक योजना विशेष रूप से चर्चा में रही। इन योजनाओं के सुचारू संचालन को लेकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और कनीय अभियंता को स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता कर आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।

स्वच्छता ढांचे की कार्यक्षमता की जांच

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पूर्व में निर्मित ढांचों की कार्यक्षमता की समीक्षा भी बैठक का अहम हिस्सा रही। यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि बनाए गए ढांचे जैसे शौचालय, सोलिड वेस्ट प्रबंधन इकाइयाँ, आदि सुचारू रूप से कार्य कर रहे हों।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के लिए समन्वित रणनीति

“स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण – 2025” को लेकर विशेष रणनीति पर चर्चा करते हुए उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने कहा कि सर्वेक्षण में जिले की उत्कृष्ट सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने जन-जागरूकता अभियान को तेज करने, पंचायत स्तर पर गतिविधियों को सक्रिय करने तथा लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अब केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-सहभागिता आधारित आंदोलन बन चुका है, जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।

बैठक में इन अधिकारियों की रही भागीदारी

इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता श्री सिद्धांत कुमार, जिला ग्रामीण विकास शाखा की निदेशक श्रीमती सुनीला खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (चाईबासा एवं चक्रधरपुर), सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता (पेयजल विभाग) समेत ज़िला स्तरीय कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों को कार्यक्रमों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और गति को प्राथमिकता देने की सख्त हिदायत दी गई। बैठक के अंत में सभी विभागों को यह संदेश भी दिया गया कि “लक्ष्य बड़े हैं, लेकिन समन्वित प्रयास से कोई भी कार्य असंभव नहीं है।”

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top