जिला उपायुक्त ने दी हरी झंडी, विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला खेल विभाग एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को चाईबासा स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में भव्य क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें जिला के प्रमुख पदाधिकारियों एवं खेल संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने किया। उनके साथ सदर चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बहामन टूटी, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की, जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारीगण, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री रेस को रवाना किया।
खेलों में जिले की सक्रियता दर्शाती है बढ़ती लोकप्रियता
रेस समाप्ति के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में न सिर्फ पश्चिमी सिंहभूम बल्कि आस-पास के जिलों के खिलाड़ियों की सहभागिता यह प्रमाणित करती है कि राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता एवं लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है।
उन्होंने आगे कहा, “जिला प्रशासन खेलों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे जिले के युवा खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है, जिसे प्रशिक्षण, संसाधन और मंच प्रदान कर हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर उभार सकते हैं।”
विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान क्रॉस कंट्री रेस में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं जैसे तीरंदाजी, ताइक्वांडो आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय खेल प्रेमियों, अभिभावकों और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कर आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया।
खेल विकास की दिशा में अहम कदम
जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष शिविर, टूर्नामेंट और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की सहयोगात्मक भूमिका से खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य और सुदृढ़ होगा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। संपूर्ण आयोजन खेल विभाग और ओलंपिक संघ की समन्वयित व्यवस्था एवं अनुशासनबद्ध संचालन के लिए सराहा गया।