राजकीयकृत उच्च विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यालय में जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण का आयोजन
गुआ संवाददाता ।
बड़ा जमादा ओपी क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय बड़ा जामदा एवं आदर्श मध्य विद्यालय बड़ा जामदा में शुक्रवार को नशा मुक्ति और मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सभी ने नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ ली।
विशेष रूप से आदर्श मध्य विद्यालय बड़ा जामदा के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। हाथों में तख्तियां लिए बच्चों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “नशा मुक्त भारत बनाएं” जैसे नारे लगाए, जिससे पूरे क्षेत्र में जागरूकता का संदेश फैला।
विद्यालयों में आयोजित इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा बाल्यावस्था से ही नशे के खिलाफ मानसिक और नैतिक चेतना विकसित करना था।
विद्यालय प्रधानाध्यापकों ने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करें। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपने संबोधन में बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी संकट पैदा करता है।
इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को सही दिशा देने की उम्मीद जताई जा रही है।