Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुवा में SAIL और CISF की संयुक्त योग कार्यक्रम का आयोजन

सीआईएसएफ की योग प्रशिक्षिका रीना सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों और अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

गुवा (21 जून 2025)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज गुवा में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) गुवा और सीआईएसएफ यूनिट जीओएम के संयुक्त तत्वावधान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ यूनिट गुवा के सहायक कमांडेंट श्री प्रशांत डी और सेल गुवा के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रवीण कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और सीआईएसएफ के जवानों ने भी योगाभ्यास में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन को लेकर योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। योग सत्र का नेतृत्व सीआईएसएफ की योग प्रशिक्षिका एल/एचसी रीना सिंह ने किया, जिन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान के अभ्यास कराए।

इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने भी नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। श्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि “योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। ऐसे कार्यक्रमों से कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”

श्री प्रशांत डी ने बताया कि “सीआईएसएफ के जवानों के प्रशिक्षण में योग को विशेष स्थान दिया गया है, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मानसिक दृढ़ता में वृद्धि होती है। आज का यह आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीआईएसएफ कर्मियों, SAIL कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से योग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

इस संयुक्त योग आयोजन ने गुवा में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जहाँ औद्योगिक परिसर में भी योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की पहल को सराहा गया।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

Recent News

Scroll to Top