Search

भारी बारिश और तेज़ हवाओं से मेघाहातुबुरु में पेड़ गिरने से सड़क बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त

तीन दिन से हो रही मूसलधार वर्षा ने बिगाड़ी सामान्य दिनचर्या, स्कूल बंद

रिपोर्ट : शैलेश सिंह

पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एवं सारंडा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा और तेज हवाओं ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार की तड़के मेघाहातुबुरु स्थित शॉपिंग सेंटर के पास मुख्य सड़क किनारे एक विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई।

जानकारी के अनुसार यह पेड़ तेज़ हवा और मिट्टी में लगातार हो रहे जलभराव के कारण अपनी जड़ से उखड़ गया। गिरते समय पेड़ ने सड़क किनारे की बनी बाउंड्री दीवार और उसमें लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए भारी क्षति पहुंचाई है। हालांकि पेड़ गिरने का समय तड़के का था और अंधेरा होने के कारण सड़क पर कोई आवाजाही नहीं थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन सतर्क लगातार बारिश और संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आज 20 जून को पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। उपायुक्त चंदन कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

सारंडा में नदी-नाले उफान पर इस बीच सारंडा के कई इलाकों में छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कीचड़ और जलभराव से आवागमन बाधित हो गया है। खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कई जगह बिजली आपूर्ति भी प्रभावित है।

स्थानीय लोगों की मांग – जल्द हटे पेड़, बहाल हो यातायात सड़क अवरुद्ध होने से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग प्रशासन से पेड़ को जल्द हटाकर यातायात बहाल करने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग और नगर प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पेड़ को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

भविष्य में स्थिति और गंभीर होने की आशंका मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन के सामने राहत और बचाव कार्यों को तेज़ करने की चुनौती है। जिला आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top