Search

पश्चिमी सिंहभूम में गृह रक्षक नव नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू

 

JAP IT रांची के पोर्टल पर 4 जुलाई तक भरे जा सकेंगे आवेदन, शारीरिक परीक्षा की जानकारी जल्द

चाईबासा, 19 जून 2025:
पश्चिमी सिंहभूम जिला समादेष्टा-सह-अध्यक्ष, गृह रक्षक नव नामांकन समिति द्वारा जिले के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिला अंतर्गत गृह रक्षक (Home Guard) के नव नामांकन हेतु विज्ञापन संख्या-01/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 से प्रारंभ हो रही है, जो 4 जुलाई 2025 तक चलेगी। यह पूरी प्रक्रिया कुल 15 दिनों तक चलेगी।

ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे आवेदन

इस नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन भरने की सुविधा झारखंड सरकार के अधीनस्थ JAP IT, रांची द्वारा संचालित https://recruitment.jharkhand.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। सभी योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे इसी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें।

अर्हताएं और दिशा-निर्देश पोर्टल पर उपलब्ध

JAP IT रांची द्वारा जारी पोर्टल पर प्रकाशित विज्ञापन में सभी आवश्यक योग्यताओं, दिशा-निर्देशों एवं आवेदन से संबंधित जानकारी को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे आवेदन करने से पूर्व सभी निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें।

शारीरिक परीक्षा और अन्य सूचनाएं बाद में जारी होंगी

नामांकन प्रक्रिया के अगले चरण, जैसे शारीरिक जाँच परीक्षा (Physical Test) और अन्य संबंधित जानकारी, को लेकर जानकारी समय-समय पर JAP IT रांची, NIC चाईबासा एवं प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।

स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का अवसर

यह भर्ती प्रक्रिया पश्चिमी सिंहभूम जिले के युवाओं के लिए रोजगार का एक अहम अवसर प्रदान कर रही है। प्रशासन द्वारा समयबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने का दावा किया गया है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को सेवा में आने का निष्पक्ष अवसर मिल सके।

Related

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

सरायकेला संवाददाता। सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मानिक बाजार गांव के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क के इंतजार में हैं।

Recent News

Scroll to Top