Search

कुचाई प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर सांसद को सौंपा गया आवेदन

शिक्षा से वंचित ग्रामीण छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर प्रखंडवासियों ने उठाई आवाज

सरायकेला, संवाददाता ।

कुचाई प्रखंड के ग्रामीणों ने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री काली चरण मुंडा को 16 जून 2025 को एक आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया कि कुचाई प्रखंड में अब तक कोई डिग्री कॉलेज नहीं है, जिसके कारण यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 32 से 70 किलोमीटर तक दूर जाना पड़ता है।

ग्रामीण छात्रों को होती है भारी परेशानी

आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि कुचाई से चक्रधरपुर 32 किमी, सरायकेला 48 किमी, चाईबासा 55 किमी और जमशेदपुर 70 किमी दूर हैं, जहां कॉलेज स्थित हैं। इतनी दूर सफर कर पाना ग्रामीण छात्रों के लिए न सिर्फ आर्थिक बोझ बनता है, बल्कि छात्राओं के लिए यह असुरक्षित भी है। इस कारण कई मेधावी छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं या बीच में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।

तीन बार दिया गया आवेदन, अब तक नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया

प्रखंडवासियों ने इस मांग को लेकर पूर्व में तीन बार – 28 जनवरी 2022, 11 अगस्त 2023 और 8 जुलाई 2024 को भी आवेदन दिया था। लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में निराशा व्याप्त है।

सांसद से की गई कॉलेज निर्माण की मांग

प्रखंडवासियों ने अपने आवेदन में सांसद श्री काली चरण मुंडा से आग्रह किया है कि वे कुचाई प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु केंद्रीय या राज्य सरकार के माध्यम से पहल करें ताकि यहां के युवाओं को उनके घर के समीप उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती और एक डिग्री कॉलेज का निर्माण इस क्षेत्र की दिशा और दशा बदल सकता है।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top