Search

सारंडा के भनगांव में हाथी का कहर: वन विभाग ने मृतक के परिजन को दी 25 हजार की सहायता, हिंसक हाथी को भगाने हेतु बंगाल से बुलाई जा रही विशेषज्ञ टीम।

सहायता राशी सौंपते वन विभाग के सदस्य

तीन जानें ले चुका है यह उग्र दतैल, भनगांव में एक और ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग काफी सक्रिय।

रिपोर्ट : शैलेश सिंह |

झारखंड के घने सारंडा जंगल के किरीबुरु वन प्रक्षेत्र अंतर्गत भनगांव में रविवार की शाम एक हिंसक हाथी के हमले में 35 वर्षीय मुंगडू़ नायक (पिता- रोनु नायक) की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद सोमवार सुबह सारंडा डीएफओ अविरुप सिन्हा के निर्देश पर शंकर पांडेय के नेतृत्व में वन विभाग किरीबुरु की टीम भनगांव पहुंची और मृतक के परिजन को दाह संस्कार के लिए 25 हजार रुपये की तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की।

सहायता राशी सौंपते वन विभाग के सदस्य

इसके उपरांत वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजवाया। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि अन्य सभी मुआवजा प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीड़ित परिवार को पूर्ण मुआवजा राशि भी प्रदान की जाएगी।

लगातार तीसरी मौत, वन विभाग की तैयारी तेज

इस हाथी द्वारा पिछले एक महीने में यह तीसरी मौत है – दो झारखंड में और एक ओडिशा में। अब यह हाथी सारंडा के नवागांव और भनगांव इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका है। वन विभाग के अनुसार, यह हाथी इतना उग्र हो चुका है कि हाल में वन विभाग की एक टीम पर भी हमला कर चुका है, जिसमें कुछ सदस्य घायल हुए थे।

मृतक युवक की तस्वीर

पश्चिम बंगाल से बुलाई गई विशेषज्ञ टीम

बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग ने पश्चिम बंगाल से एक विशेषज्ञ टीम को बुलाया है, जो आज सोमवार को किरीबुरु पहुंचने वाली है। यह टीम भनगांव सहित आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहेगी और उग्र हाथी को घने जंगलों की ओर खदेड़ने का प्रयास करेगी, ताकि बस्ती क्षेत्रों में जनहानि को रोका जा सके।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top