प्रवक्ता अजय शाह के तीखे सवाल—“मंत्री जी इधर-उधर की बातों में न उलझाएं, भाजपा के सीधे सवालों का दें जवाब”
रिपोर्ट : शैलेश सिंह।
झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर राज्य सरकार और विशेष रूप से स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता अजय शाह ने रविवार को मीडिया के समक्ष कहा कि इरफान अंसारी की कार्यशैली पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और वह जनस्वास्थ्य से अधिक अपनी छवि चमकाने और नई बिल्डिंग बनाने की राजनीति में जुटे हैं।
अजय शाह ने आरोप लगाया कि खरसावां में 500 बेड का अस्पताल पिछले 13 वर्षों से अधूरा पड़ा है, कोडरमा में भी 8 साल से निर्माणाधीन अस्पताल अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। इसके बावजूद मंत्री रिम्स-2 की बात कर रहे हैं, जबकि पहले से जारी परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं।
“मंत्री जी को हर मर्ज का इलाज सिर्फ नई बिल्डिंग लगता है”
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री जी को ऐसा लगता है कि राज्य की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का समाधान महज नई इमारतें खड़ी करने से हो जाएगा, जबकि जमीनी हकीकत बद से बदतर होती जा रही है।
“मंत्री जी बताएं कि पहले से अधूरी स्वास्थ्य परियोजनाओं को पूरा क्यों नहीं करवा पाए? क्या हर बार नई इमारतों के नाम पर कमीशनखोरी की स्कीम चल रही है?” — अजय शाह
भाजपा प्रवक्ता के पांच तीखे सवाल—जवाब मांग रही जनता
अजय शाह ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से पांच सीधे सवाल पूछे और कहा कि इधर-उधर की बातों में न उलझाएं, जनता को जवाब चाहिए:
1. आयुष्मान योजना में अस्पतालों की संख्या क्यों घटी?
“आपने अस्पतालों के बेड का नया क्राइटेरिया बनाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करने वाले अस्पतालों की संख्या क्यों घटाई?
क्या वजह है कि सैकड़ों छोटे-छोटे अस्पतालों की जगह अब केवल कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट अस्पताल योजना में शामिल हैं?
क्या आपने कॉर्पोरेट अस्पतालों के साथ कोई कार्टेल या सिंडिकेट बना लिया है?”
2. अधूरा पड़ा खरसावां अस्पताल, फिर नई बिल्डिंग क्यों?
“जब खरसावां में पहले से 500 बेड वाला अस्पताल अधूरा पड़ा है, तो उसे पूरा कराने के बजाय आप नई बिल्डिंग के पीछे क्यों पड़े हैं?
क्या नई इमारतों के नाम पर कमीशनखोरी की नई स्कीम चलाई जा रही है?”
3. क्या आप सच में डॉक्टर हैं?
“यदि आप सच में डॉक्टर हैं, तो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी आपका वैध पंजीकरण क्रमांक (Registration Number) सार्वजनिक कीजिए।
डॉक्टर की डिग्री केवल दावा करने से नहीं, प्रमाणित करने से मानी जाती है।”
4. आँखों के ऑपरेशन में घोटाला?
“झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत सबसे ज़्यादा ऑपरेशन आँखों के हुए हैं।
क्या यह संयोग है या इसके पीछे कोई सुनियोजित घोटाला है?
इसमें आपका और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का क्या खेल है?”
5. ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ पर मंत्री के बयान पर आपत्ति
“श्री रघुवर दास जी भारत माता के सच्चे सपूत हैं।
क्या अब मुगलों के वंशज हमें बताएँगे कि कौन स्थानीय है और कौन नहीं?
क्या आप जाति और मजहब के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं?”
“जनता सब देख रही है, 2024 की तर्ज पर 2029 में भी जवाब देगी”
अजय शाह ने अंत में कहा कि झारखंड की जनता सब देख रही है। जिन अस्पतालों के नाम पर फाइलें खिसकती रहीं, बजट लौटता रहा, वहां अब भी मरीज बगैर इलाज के मर रहे हैं।
“जो लोग सत्ता में रहकर सिर्फ बिल्डिंग बनवाने और प्रचार करने में लगे हैं, उन्हें जनता आगामी चुनाव में जवाब देगी।”
बीजेपी की इस प्रेस वार्ता से यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में झारखंड की स्वास्थ्य नीति और उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार चुनावी मुद्दा बनने जा रहा है।