Search

बड़ाजामदा में लाखों की गहना चोरी का खुलासा: तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात बरामद

ओडिशा से पकड़े गए तीन नाबालिग चोर, गुवा के सुनार ने खरीदे थे जेवरात, जेल भेजे गए आरोपी

गुवा संवाददाता। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा क्षेत्र में लाखों रुपए के गहनों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस चोरी कांड में शामिल तीन नाबालिग चोरों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है, जबकि चोरी के गहनों को खरीदने के आरोप में गुवा बाजार स्थित एक सुनार को भी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

संध्या रानी तांती के घर हुई थी बड़ी चोरी

यह मामला 10 जून का है, जब बड़ाजामदा फॉरेस्ट क्वार्टर में रहने वाली संध्या रानी तांती ने अपने घर से लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की लिखित शिकायत बड़ाजामदा थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई।

ओडिशा से गिरफ्तार हुए तीन नाबालिग चोर

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया और ओडिशा से तीन नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की बात कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ गहने गुवा बाजार स्थित सुनार सन्नी प्रसाद को बेचे हैं।

गहनों की बरामदगी, कुछ झाड़ियों में फेंके गए थे जेवरात

बड़ाजामदा पुलिस की टीम ने गुवा पहुंचकर सुनार की दुकान से कुछ गहने बरामद किए। वहीं, बाकी के गहनों को चोरों ने गुवा क्षेत्र की झाड़ियों में फेंक दिया था, जिन्हें तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया।

चोरों और खरीदार पर कार्रवाई

बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार ने जानकारी दी कि तीनों नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि चोरी के गहनों को खरीदने वाले सन्नी प्रसाद को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

बरामद जेवरात और नकदी की सूची

पुलिस द्वारा बरामद किए गए सामानों में शामिल हैं:

  • दो जोड़ी सोने की कान की बाली
  • एक सोने का मंगलसूत्र
  • दो सोने की लॉकेट
  • एक सोने की चेन
  • पांच पीस चांदी की पायल
  • एक चांदी की सिंदूरदानी
  • एक चांदी का ब्रेसलेट
  • एक चांदी की कमर धनी
  • दो टेब (उपयोगी वस्त्र सामग्री)
  • ₹450 नगद

पुलिस की सक्रियता से बड़ा खुलासा

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस की तत्परता और छानबीन से मामले का त्वरित खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि चोरी जैसे मामलों में स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।

आगे की कार्रवाई जारी

बड़ाजामदा थाना पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या आरोपी किसी गिरोह से जुड़े हुए हैं या अन्य क्षेत्रों में भी उन्होंने इस तरह की घटनाएं अंजाम दी हैं।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top