Search

देश के वीरों को नमन: SSB के सहायक कमांडेंट के सम्मान में आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू ने किया पौधारोपण

 

‘एक सैनिक, एक पौधा’ मुहिम का शुभारंभ, स्वच्छ पर्यावरण और देशभक्ति को एक सूत्र में पिरोने की पहल

रिपोर्ट : शैलेश सिंह

आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आज देश की सेना के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल (SSB) के असिस्टेंट कमांडेंट श्री पतरस गुईया थे, जो वर्तमान में श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में देश सेवा में पदस्थापित हैं।

देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का समावेश

कार्यक्रम के दौरान केंद्र परिसर में श्री पतरस गुईया के सम्मान में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही ‘एक सैनिक, एक पौधा’ मुहिम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस पहल का उद्देश्य भारतीय सेनाओं के सम्मान में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

हर गांव, हर दिल में पहुंचे संदेश – ‘देशभक्ति सिर्फ सीमा पर नहीं होती’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पतरस गुईया ने कहा,

“देश की सेवा सिर्फ हथियार उठाकर नहीं होती, बल्कि एक पौधा लगाकर भी हम देश के भविष्य की रक्षा कर सकते हैं। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस अभियान से जुड़ें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।”

पूरा ज़िला बनेगा हरित क्रांति का भागीदार

इस अभियान के तहत आदिवासी कल्याण केंद्र और युवा महासभा ने पूरे पश्चिम सिंहभूम ज़िले में कम से कम एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है। अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण बचाना है, बल्कि युवाओं और समाज को सैनिकों के सम्मान के लिए जागरूक करना भी है।

सामूहिक सहभागिता से बढ़ा उत्साह

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में आदिवासी समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें बलभद्र बिरुली, श्याम बिरुवा, अजय बनरा, विश्वनाथ सुंडी और गोपी लागुरी शामिल रहे। सभी ने कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना करते हुए इसे गांव-गांव तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।

एक नई सोच, एक नई दिशा

यह पहल ना केवल सैनिकों को सम्मान देने का अनूठा प्रयास है, बल्कि जनभागीदारी से पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक सशक्त कदम भी है। आयोजकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान विद्यालयों, पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों तक विस्तार पायेगा।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top