Search

मनोहरपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: 1.30 लाख CFT बालू और 1.20 लाख CFT गिट्टी जब्त

जिला खनन कार्यालय, खान निरीक्षण एवं अंचल अधिकारी की संयुक्त छापेमारी, दस्तावेज की जांच के बाद होगी अग्रतर कार्रवाई

रिपोर्ट : शैलेश सिंह।

अवैध खनन और खनिज भंडारण पर शिकंजा कसते हुए आज मनोहरपुर प्रखंड में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिला खनन कार्यालय, चाईबासा के निर्देश पर खान निरीक्षण दल एवं अंचल अधिकारी, मनोहरपुर की संयुक्त टीम ने व्यापक छापेमारी अभियान चलाकर कुल 1,30,000 सीएफटी बालू एवं 1,20,000 सीएफटी गिट्टी का अवैध भंडारण जब्त किया।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह भंडारण बिना वैध चालान के पाया गया। टीम द्वारा मौके पर उपस्थित व्यक्तियों से खनिज भंडारण से संबंधित वैध चालान प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन निर्धारित दस्तावेज तत्काल उपलब्ध नहीं कराए जा सके। फिलहाल जब्त बालू और गिट्टी को सरकारी अभिरक्षा में रखा गया है।

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

जिला खनन पदाधिकारी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रस्तुत कागजातों की विधिवत जांच के बाद अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि दस्तावेज संतोषजनक नहीं पाए गए, तो संबंधित व्यक्ति/संस्थान पर झारखंड खनिज अधिनियम के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज

प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को खनिज माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है। हाल के दिनों में जिले के विभिन्न हिस्सों में अवैध बालू और गिट्टी के भंडारण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

स्थानीय प्रशासन ने दी चेतावनी

अंचल अधिकारी मनोहरपुर ने कहा कि खनिज भंडारण या परिवहन के लिए वैध लाइसेंस और चालान अनिवार्य है। बिना वैध दस्तावेज के खनिज भंडारण गैरकानूनी है, और इस पर अब कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की कि वे वैध तरीके से ही खनन व परिवहन कार्य करें।

 

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top