सौवेल मशीन की बकेट बनी जीवन रक्षक, भारी बारिश के बाद खदान में भरा पानी बना संकट
रिपोर्ट : शैलेश सिंह।
शुक्रवार की शाम सेल की मेघाहातुबुरु खदान के नोर्थ बॉटम खनन क्षेत्र में अचानक हुई मूसलधार बारिश ने एक बड़ा हादसा टालते हुए सभी को सांसत में डाल दिया। तेज बारिश के कारण खदान के निचले हिस्से में भारी मात्रा में पानी भर गया, जिसमें 100 टन क्षमता वाला एक हौलपैक (डम्फर) फंस गया। वाहन में सवार ऑपरेटर और हेल्पर भी वाहन में फंसे रहे।

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय हौलपैक खदान के गहरे हिस्से में खनन कार्य में लगा था। अचानक हुई बारिश से देखते ही देखते पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे हौलपैक कीचड़ और पानी में फंस गया। इसके साथ ही उसमें मौजूद ऑपरेटर व हेल्पर भी उसी में फंस गए।
हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बचाव अभियान चलाया गया। बचावकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सौवेल मशीन को मौके पर भेजा और उसकी बकेट के सहारे पहले ऑपरेटर व फिर हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद हौलपैक को भी भारी मशीनों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।