गुवा बाजार में विस्थापितों की बैठक, सांसद ने जल्द मौके पर पहुंचकर समाधान का दिया आश्वासन
गुवा, संवाददाता । गुवा बाजार में सोमवार देर शाम को विस्थापितों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें गुवा सेल प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास कार्यों में छूट गए वास्तविक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सक्रिय जिला स्तरीय कार्यकर्ता मोहम्मद तबारक ने की।
बैठक के दौरान मोहम्मद तबारक ने बताया कि गुवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे विस्थापित हैं, जिनका नाम अभी तक सेल की पुनर्वास सूची में शामिल नहीं हो पाया है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर उन्होंने झारखंड की सांसद जोबा मांझी से मुलाकात की और छूटे हुए विस्थापितों का पुनः सर्वे कराने का आग्रह किया।
इस पर सांसद जोबा मांझी ने विस्थापितों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि आप सभी अपने स्तर से छूटे हुए विस्थापितों की एक अद्यतन सूची तैयार कर सेल प्रबंधन को सौंप दें, तो मैं स्वयं गुवा आकर इस विषय पर विस्थापितों और सेल अधिकारियों के साथ बैठक करूंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी वास्तविक विस्थापित को पुनर्वास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
जोबा मांझी ने यह भी कहा कि गुवा में जिन लोगों को वाजिब हक नहीं मिला है, उनका नाम दोबारा सर्वे कर जोड़ा जाएगा और उन्हें भी आवास सहित अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के भीतर वे गुवा का दौरा कर मौके का मुआयना करेंगी और विस्थापितों से सीधे संवाद करेंगी।
बैठक के दौरान मोहम्मद तबारक ने विस्थापितों से अपील की कि वे एकजुट रहें और अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सांसद जोबा मांझी जैसे जनप्रतिनिधि का साथ मिलना विस्थापितों के लिए एक सकारात्मक संकेत है, और इस पहल से छूटे हुए परिवारों को भी उनका हक मिल सकेगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में विस्थापित परिवारों के सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी समस्याएं साझा कीं और सर्वे सूची के अद्यतन में सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक में एक स्वर से निर्णय लिया गया कि सर्वे कार्य को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि किसी भी योग्य व्यक्ति को उसका अधिकार मिलने से वंचित न रहना पड़े।