समान वेतन, सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं पर यूनियन और सीजीएम के बीच सहमति, डॉ. पी.आर. सिंह को अनुबंध पर रखने की मांग को भी मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
सेल मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस में कार्यरत दो सेलकर्मी—महाराज राऊत और दुर्गा चरण होनहागा—एक मोटरसाईकल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों कर्मियों को बेहतर चिकित्सा के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भुवनेश्वर रेफर किया गया है।
इस गंभीर मामले के साथ-साथ अन्य श्रमिक मुद्दों को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय और यूनियन पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक परियोजना के महाप्रबंधक (सीजीएम) आर. पी. सेलबम से हुई। रामा पांडेय ने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही और प्रबंधन ने दुर्घटना की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भुवनेश्वर रेफरल के साथ मिली चिकित्सा सुधार की गारंटी
सीजीएम सेलबम ने दोनों घायल कर्मियों के इलाज को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भुवनेश्वर रेफर का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यूनियन की ओर से उठाई गई अस्पताल से जुड़ी मांगों को भी गंभीरता से लिया गया। इनमें प्रमुख रूप से निम्न बिंदु शामिल थे:
अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली
जांच मशीनों और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना
बेहतर एम्बुलेंस सुविधा की व्यवस्था
सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी.आर. सिंह को अनुबंध पर बेहतर वेतनमान और सुविधाओं के साथ पुनः सेवा में लेना
प्रबंधन ने सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने और त्वरित कार्यान्वयन का भरोसा दिया।
ठेका मजदूरों को समान वेतन देने की मांग
बैठक में ठेका श्रमिकों के लिए समान काम के बदले समान वेतन देने की पुरानी मांग को भी दोहराया गया। रामा पांडेय ने सीजीएम के समक्ष यह स्पष्ट किया कि खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों की कार्यकुशलता को पहचानते हुए उन्हें स्थायी कर्मियों की भांति वेतन और सुविधा मिलनी चाहिए। इस पर भी प्रबंधन की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
यूनियन ने दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए खदान और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की। सीजीएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समूचे खदान क्षेत्र में सुरक्षात्मक उपायों को सुदृढ़ किया जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने हेतु नियमित निरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण वार्ता में यूनियन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें उप महाप्रबंधक अमित विश्वास, महासचिव अफताब आलम, कुलदीप सिंह, अमरनाथ यादव, राज नारायण शर्मा, आलम अंसारी, कामता प्रसाद, शशि नाग और जगजीत सिंह गिल शामिल थे। सभी ने संयुक्त रूप से मजदूरों की समस्याओं को प्रभावी रूप से प्रबंधन के समक्ष रखा और समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया।