Search

जिले में 57 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न, जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट

 

दो दिवसीय साक्षात्कार के बाद 104 अभ्यर्थियों का मूल्यांकन, 15 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

सरायकेला : जिले में आयुष विभाग के तहत योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति को लेकर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय साक्षात्कार के बाद अब विभाग बहुत जल्द योग प्रशिक्षकों की मेरिट लिस्ट जारी करेगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पुनम कुमारी ने दी।

जिले के 57 केंद्रों के लिए होंगे योग प्रशिक्षक नियुक्त

डॉ. पुनम कुमारी ने बताया कि जिले के सभी आयुष चिकित्सा केंद्रों के लिए कुल 57 योग प्रशिक्षकों का चयन किया जाना है, जिनमें 24 महिला एवं 33 पुरुष प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभाग को कुल 119 आवेदन प्राप्त हुए।

पांच सदस्यीय चयन समिति ने किया मूल्यांकन

प्राप्त आवेदनों की जांच व साक्षात्कार के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया था। समिति में सचिव के रूप में डॉ. पुनम कुमारी (जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी) के अलावा जिले के आयुष्मान केंद्र के नोडल प्रभारी, बीपीएम एवं प्रखंड प्रभारी को शामिल किया गया था। इस समिति ने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया।

दो दिनों तक चला साक्षात्कार

साक्षात्कार की प्रक्रिया सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में दो दिनों तक चली। पहले दिन (बुधवार) कुचाई, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंडों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ, जबकि दूसरे दिन (गुरुवार) सरायकेला, खरसावां और नीमडीह प्रखंड के लिए अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया गया।

अनुपस्थित रहे 15 अभ्यर्थी

डॉ. पुनम कुमारी ने बताया कि कुल 119 आवेदकों में से 15 अभ्यर्थी साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे। शेष 104 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सफलतापूर्वक लिया गया। चयन समिति द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं और बहुत जल्द अंतिम मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर दी जाएगी।

योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति से सुदृढ़ होगा आयुष विभाग

जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयुष चिकित्सा केंद्रों पर योग प्रशिक्षकों की बहाली से लोगों को नियमित योगाभ्यास से जोड़ने में सहायता मिलेगी। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा बल्कि मानसिक संतुलन और तनावमुक्त जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करेगा।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

हर दिन करोड़ों का राजस्व, फिर भी सड़क भगवान भरोसे—नेता आते-जाते हैं, लेकिन समाधान कोई नहीं विशेष रिपोर्ट: शैलेश सिंह “मंत्री जी उतर जाएंगे, सड़क

झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (JGOM) द्वारा 17-18 जुलाई 2025 को किरीबुरू लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित विशेष सत्र रिपोर्ट : शैलेश सिंह। खान क्षेत्र

Recent News

Scroll to Top