हेमन्त कुमार केशरी ने कहा – जातीय जनगणना से घबराए विपक्षी दल, पिछड़ों को हक देने की राह में रुकावटें डाल रहे हैं
विशेष संवाददाता, सरायकेला ।
भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा जाति मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जातीय जनगणना के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद पहली बार केंद्र में सत्ता संभाल रही एनडीए सरकार ने पिछड़े वर्गों को उनका हक दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है, जिससे कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जैसे दलों की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है।
कांग्रेस की 70 साल की चुप्पी पर उठाया सवाल
प्रेस विज्ञप्ति में हेमन्त कुमार केशरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 70 वर्षों के शासनकाल में एक बार भी जातीय जनगणना की आवश्यकता नहीं समझी। उन्होंने कहा कि जो काम दशकों पहले हो जाना चाहिए था, वह अब मोदी सरकार कर रही है। “कांग्रेस को पिछड़ों के हित की कभी चिंता नहीं रही। न नेहरू जी, न इंदिरा गांधी और न ही राजीव गांधी ने कभी आरक्षण या जातीय अधिकारों की बात गंभीरता से उठाई,” – केशरी ने कहा।
मोदी सरकार को मिला पिछड़ों का व्यापक समर्थन
केशरी ने यह भी स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि देश का पिछड़ा वर्ग अब पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने अपने दम पर 240 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की, जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस नीत गठबंधन को जनता ने सिरे से नकार दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को अप्रत्याशित सफलता मिली है। यह सब दर्शाता है कि मोदी सरकार की पिछड़ा वर्ग नीति को जनसमर्थन प्राप्त है।
जातीय जनगणना से बढ़ेगा पिछड़ा वर्ग का अधिकार
जातीय जनगणना के महत्व को रेखांकित करते हुए केशरी ने कहा कि इस प्रक्रिया से यह स्पष्ट हो जाएगा कि पिछड़ा वर्ग देश की आबादी में कितना बड़ा हिस्सा है। इससे 27 प्रतिशत आरक्षण का आधार और अधिक मजबूत होगा और भाजपा को सामाजिक न्याय के मोर्चे पर मजबूती मिलेगी।
मंडल आयोग की याद दिलाई
केशरी ने कांग्रेस को याद दिलाया कि जब 1977 में जनता पार्टी की सरकार (जिसमें जनसंघ भी शामिल थी) बनी, तब बीपी सिंह सरकार ने मंडल आयोग लाकर पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया। यह कांग्रेस नहीं, बल्कि जनता पार्टी और भाजपा की विचारधारा का ही परिणाम था।
संवैधानिक दर्जा दिलाकर दिखाया बीजेपी ने
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है, जो पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा और संवर्द्धन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
झारखंड में झामुमो की चिंता का कारण उजागर
प्रेस विज्ञप्ति में झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो पर भी तीखा हमला किया गया। हेमन्त कुमार केशरी ने आरोप लगाया कि झामुमो इस बात से चिंतित है कि आदिवासी पलायन और धर्मान्तरण की सच्चाई जातीय जनगणना से उजागर हो जाएगी। इससे उन्हें अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती दिखाई दे रही है।
अवैध घुसपैठ और धर्मांतरण पर बीजेपी का रुख साफ
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बाहर करने को लेकर पूरी तरह गंभीर है। साथ ही, वह आदिवासियों के धर्मांतरण को लेकर भी सतर्क है। ये ही मुद्दे हैं जो झामुमो और कांग्रेस को बेचैन कर रहे हैं।
कांग्रेस और झामुमो कर रहे जातीय जनगणना में बाधा
हेमन्त कुमार केशरी ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा जानबूझकर जातीय जनगणना में बाधाएं डाल रहे हैं, ताकि पिछड़ा वर्ग को इसका वास्तविक लाभ न मिल सके। उन्होंने इन दोनों दलों पर आरोप लगाया कि वे जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं और जातीय जनगणना को रोकने के लिए तरह-तरह के परपंच कर रहे हैं।
मोदी सरकार पर बढ़ा जनता का विश्वास
केशरी ने कहा कि “मोदी सरकार आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी गई है। इससे देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी और सेना पर और मजबूत हुआ है।”
जातीय जनगणना को रोकने का हर प्रयास विफल होगा
भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस और झामुमो जैसे दल जातीय जनगणना से घबरा गए हैं, लेकिन जनता अब सच समझ चुकी है। “हम जातीय जनगणना में किसी भी प्रकार की रुकावट बर्दाश्त नहीं करेंगे,” केशरी ने दो टूक कहा।
आखिरी शब्द: पिछड़ों को उनका हक दिलाकर रहेंगे
प्रेस विज्ञप्ति के अंत में भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा ने स्पष्ट किया कि वह जातीय जनगणना के विरोध में खड़े हर दल का विरोध करता है। “हम पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाकर रहेंगे, और कांग्रेस-झामुमो जैसे दलों के षड्यंत्र को जनता के सामने लाते रहेंगे,” केशरी ने दोहराया।