पंजाब और अरुणाचल में निर्मित अवैध शराब के साथ दीनबंधु नायक को उत्पाद विभाग ने भेजा जेल
विशेष संवाददाता, चाईबासा
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जतरीसाही गांव में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली विदेशी शराब के जखीरे का भंडाफोड़ किया है। छापामारी के दौरान पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई है। इस सिलसिले में गांव के ही निवासी दीनबंधु नायक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग को सहायक उत्पाद आयुक्त के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि जतरीसाही गांव में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उत्पाद विभाग की विशेष टीम का गठन किया गया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारा गया।
पंजाब और अरुणाचल में बनी थी जब्त शराब
छापामारी के दौरान दीनबंधु नायक के घर से पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में निर्मित कई ब्रांड की नकली विदेशी शराब बरामद की गई। इनमें कई ऐसी बोतलें थीं जिन पर एक्सपायरी डेट भी नहीं थी या रजिस्ट्रेशन नंबर गायब थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि ये शराब न केवल अवैध थी बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक हो सकती थी।
उत्पाद विभाग की टीम रही मुस्तैद
इस अभियान में उत्पाद निरीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की पुलिस टीम भी शामिल रही। पूरी छापामारी को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया ताकि किसी को पहले से भनक न लगे। उत्पाद विभाग ने मौके पर ही आरोपी दीनबंधु नायक को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया।
जांच के दायरे में अन्य नाम
उत्पाद विभाग ने संकेत दिया है कि यह मामला अकेले दीनबंधु तक सीमित नहीं है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पीछे कौन-से नेटवर्क सक्रिय हैं और पंजाब व अरुणाचल से यह शराब किस माध्यम से चाईबासा तक लाई जा रही थी। विभाग इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच कर रहा है।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज
उत्पाद विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या भंडारण की सूचना मिले, तो वे तत्काल विभाग को जानकारी दें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
स्वास्थ्य के लिए खतरा है नकली शराब
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की अवैध विदेशी शराब में जहरीले केमिकल मिलाए जाते हैं, जो पीने वाले के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। पहले भी देश के कई हिस्सों में नकली शराब पीने से लोगों की मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था के लिहाज से अहम है, बल्कि यह जनस्वास्थ्य की रक्षा में भी एक जरूरी कदम है।