बिपिन पूर्ति बोले— मंत्री दीपक बिरुवा के नेतृत्व में झारखंड और पश्चिमी सिंहभूम का होगा सर्वांगीण विकास
गुवा (पश्चिमी सिंहभूम):
झारखंड सरकार में मंत्री दीपक बिरुवा के पैतृक गांव में सोमवार को झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के नोवामुंडी प्रखंड इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की विविध जनसमस्याओं पर गहन चर्चा की। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बिपिन पूर्ति ने विकास के विविध पहलुओं पर संवाद स्थापित किया और मंत्री दीपक बिरुवा के नेतृत्व में राज्य और खासकर पश्चिमी सिंहभूम के समग्र विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा
मुलाकात के दौरान झामुमो नेताओं ने पलायन की समस्या, बढ़ती बेरोजगारी, बंद खदानों की दुर्गति, और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन जैसे अहम मसलों को प्रमुखता से उठाया। बिपिन पूर्ति ने कहा कि झामुमो की नीति रही है कि स्थानीय युवाओं को कम से कम 75 प्रतिशत रोजगार की भागीदारी मिले, ताकि बाहरी पर निर्भरता घटे और गांव-समाज मजबूत हो सके।
बंद खदानों को खोलने की मांग
पूर्ति ने खास तौर पर उन खदानों को फिर से चालू करने की मांग की जो लंबे समय से बंद पड़ी हैं, जिससे हजारों मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि खनन गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाए तो यह न केवल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति देगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार की बड़ी संभावना भी पैदा होगी।
जल, जंगल और जमीन की रक्षा पर जोर
बिपिन पूर्ति ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा को झामुमो की मूल प्रतिबद्धता बताया और कहा कि पार्टी इन संसाधनों की रक्षा के बिना किसी भी विकास की बात नहीं करती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी जाति और धर्मों के सम्मान के साथ समावेशी विकास ही झामुमो का लक्ष्य है।
झामुमो संगठन को विस्तार देने पर बल
पार्टी के अंदरूनी संगठनात्मक मजबूती और विस्तार को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ। बिपिन पूर्ति ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव तक झामुमो की नीतियों और उपलब्धियों को लेकर जाएं और पार्टी को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाएं।
प्रखंड स्तर पर समस्याओं के समाधान की पहल
झामुमो नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि प्रखंड स्तर पर नियुक्त पदाधिकारी जनसमस्याओं को गंभीरता से लें और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। ताकि जनता को प्रशासनिक स्तर पर राहत मिल सके और विश्वास बहाल हो।
उपस्थित नेताओं की सूची
इस अवसर पर झामुमो के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य रूप से पार्टी केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम, रिमू बहादुर, राम पांडेय, सुमन मुंडू, जीरेन सिंकु, लिपि मुंडा, कामरान रज़ा, जयराम गोप, करीम शेख, मधुसूदन तुबिड, जर्मन लागुरी, सोनू हरिवंश, नितेश कुमार करूवा, आमिर अंसारी, सावन पान और अन्य कई कार्यकर्ता इस मुलाकात में शामिल हुए।
जनता से संवाद को मिलेगा बढ़ावा
इस शिष्टाचार मुलाकात के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्री दीपक बिरुवा के नेतृत्व में आम जनता और प्रशासन के बीच संवाद को नया आयाम मिलेगा। क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में गति आएगी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की जमीनी पकड़ और मजबूत होगी।