केएफसी, किरीबुरु की मेज़बानी में तीसरे फ्लडलाइट लीग टूर्नामेंट का समापन; विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार के साथ किया गया सम्मानित
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
किरीबुरु में फुटबॉल का रोमांच चरम पर, Creta FC ने Neo Night को 4-2 से हराकर जीता खिताब
केएफसी, किरीबुरु की मेज़बानी में किरीबुरु फुटबॉल मैदान पर आयोजित तीसरे फ्लडलाइट लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में Creta FC ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए Neo Night को 4-2 से मात देकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
महिला वर्ग में Fighter Girls की बाज़ी, Golden Titan को 2-1 से हराया
महिला खिलाड़ियों के बीच हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में Fighter Girls की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए Golden Titan को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में युवतियों का उत्साह और प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा।
सेमीफाइनल मुकाबले में Creta FC और Neo Night की जीत
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में Creta FC ने Shining Star को 1-0 से हराया था, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में Neo Night ने Dream XI को 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। दोनों मुकाबलों में टीमों ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति का परिचय दिया।
पुरस्कार वितरण में शामिल हुए गणमान्य अतिथि
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक रमेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो और अशोक नागरू ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इनके द्वारा दोनों वर्गों की विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों और आयोजकों का उत्साह सराहनीय
कार्यक्रम के दौरान Dilip Jha, Daud Kiro, Jagmohan Samad, Roshan Netam, Tushar Baivav, Surya Mohanty, और Ashutosh Yadav जैसे स्थानीय खेल प्रेमी व आयोजक मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फुटबॉल प्रेमियों के लिए बना यादगार आयोजन
तीसरा फ्लडलाइट फुटबॉल टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए एक यादगार आयोजन साबित हुआ। आयोजन के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिला, साथ ही फुटबॉल के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि भी देखने को मिली।