Search

3rd Flood Light League Football Tournament: KFC Kiriburu की मेज़बानी में हुआ शानदार आगाज़

 

Neo Nights ने Crazy Worries को 4-0 से हराकर दिखाया दम

रिपोर्ट : शैलेश सिंह
KFC Kiriburu द्वारा आयोजित तीसरे फ्लड लाइट लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत ज़ोरदार अंदाज़ में हुई। स्थानीय फुटबॉल प्रेमियों के बीच भारी उत्साह और जोश के माहौल में इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला Neo Nights और Crazy Worries के बीच खेला गया।

Neo Nights ने मारी बाज़ी

टूर्नामेंट का पहला मैच Neo Nights के लिए बेहद सफल साबित हुआ। टीम ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और शानदार तालमेल के साथ Crazy Worries को 4-0 से करारी शिकस्त दी। Neo Nights के आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस ने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया।

8 टीमों की टक्कर

इस वर्ष के टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो कि अगले कुछ दिनों तक किरिबुरु के खेल मैदान को रोमांच और प्रतिस्पर्धा का केंद्र बनाए रखेंगी। सभी मैच रात्रिकालीन फ्लड लाइट्स की चमक में खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

KFC Kiriburu का आयोजन सराहनीय

स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच देने और फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से KFC Kiriburu द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। आयोजकों ने मैदान, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उम्दा प्रबंध किए हैं, जिसकी खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों ने सराहना की।

आगे होंगे और भी रोमांचक मुकाबले

पहले ही मैच में 4-0 की बड़ी जीत ने टूर्नामेंट की रोमांचक शुरुआत कर दी है। फुटबॉल प्रेमियों को अब अगले मुकाबलों का बेसब्री से इंतज़ार है, जहाँ बाकी टीमें भी अपनी काबिलियत दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगी।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

Recent News

Scroll to Top