Search

शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन में कुड़माली भाषा की निःशुल्क कक्षा, विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

 

35 विद्यार्थियों ने कुड़माली, गणित और अंग्रेज़ी की पढ़ाई में दिखाया उत्साह, समाजसेवियों की उपस्थिति से मिला प्रोत्साहन

सरायकेला , 25 मई 2025:
शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन, खरसार्वो में आज साप्ताहिक निःशुल्क कुड़माली भाषा कक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के आसपास के गाँवों से 35 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी संस्कृति और भाषा से जुड़ने का संकल्प दोहराया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल मातृभाषा के प्रति छात्रों में जागरूकता लाना है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए अन्य विषयों की भी जानकारी देना है।

कुड़माली भाषा का प्रशिक्षण ग्राम-जोरडीहा के समाजसेवी एवं कुड़मी भाषा के सहायक प्रोफेसर श्री सुभाष महतो द्वारा दिया गया। उन्होंने सहज एवं प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों को कुड़माली भाषा का परिचय कराया तथा संवाद व लेखन अभ्यास भी कराया।

इसके साथ ही गणित की कक्षा पंकज कुमार महतो (BPO) द्वारा संचालित की गई, वहीं अंग्रेज़ी विषय की पढ़ाई सेवानिवृत्त शिक्षक श्री दीपक कुमार महतो ने कराई। दोनों शिक्षकों ने बच्चों को विषयों की मूलभूत जानकारी के साथ-साथ अभ्यास कार्य भी कराया, जिससे बच्चों में गहरी रुचि देखने को मिली।

कार्यक्रम में खरसावाँ-कुचाई कुड़मी समाज के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए ग्राम-बन्दीराम की छात्रा खुशबू महतो को गणित में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार न केवल खुशबू के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि अन्य बच्चों के लिए भी उदाहरण बन गया।

हर सप्ताह रविवार को आयोजित होने वाली इस कक्षा में समाजसेवी तिलक महतो (सचिव), संजय महतो, बबलू महतो और लोकनाथ महतो जैसे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी शिक्षकों, समाजसेवियों और प्रतिभागी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्रीय भाषा, शिक्षा और सामाजिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

हर रविवार को जारी रहेगा यह शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रयास।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top