सरायकेला में तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन दिव्यांगों और उनके परिजनों की उमड़ी भीड़, प्रशासनिक अधिकारियों ने की सराहना
सरायकेला। अग्रसेन ठाकुरवाड़ी भवन परिसर में मारवाड़ी युवा मंच, सरायकेला शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विकलांग सेवा शिविर के दूसरे दिन “अमृतधारा” सेवा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त (ADC) जयवर्धन कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अस्मिता सिंह और अंचल अधिकारी भोलानाथ महतो उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर इस पुनीत सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रशासनिक अधिकारियों ने की मंच की सराहना
शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा, “मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित यह सेवा कार्य वास्तव में अनुकरणीय है। समाज के सबसे वंचित वर्ग के लिए इस प्रकार की पहल प्रशासन के लिए भी प्रेरणास्रोत है।”
प्रखंड विकास पदाधिकारी अस्मिता सिंह ने मंच को धन्यवाद देते हुए कहा, “मानवता की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता, और मंच इस कार्य को पूरी निष्ठा से कर रहा है। प्रशासन इसकी हर संभव सहायता करेगा।”
अंचल अधिकारी भोलानाथ महतो ने भी दिव्यांगों के लिए किए जा रहे इस शिविर की प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक एकजुटता और सेवा भावना का प्रतीक बताया।
एडीसी जयवर्धन कुमार का प्रेरणादायी संबोधन
मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ‘अमृतधारा’ जैसे कार्यक्रम का आयोजन समाज में समावेशन और करुणा की भावना को मजबूती प्रदान करता है। दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, और उनकी सेवा करके हम वास्तव में समाज की आत्मा को स्पर्श करते हैं। ऐसे आयोजनों से जिले का सामाजिक मानचित्र और भी समृद्ध होता है। प्रशासन की ओर से हम हर सहयोग को तैयार हैं।”
समाजसेवी और संगठन पदाधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सत्यनारायण अग्रवाल, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के प्रांतीय संयोजक आकाश अग्रवाल, अमृतधारा के प्रांतीय संयोजक अश्वनी अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव आशुतोष चौधरी एवं अन्य सदस्य सुमित चौधरी, नीतीश चौधरी, राहुल अग्रवाल, केशव चौधरी, केशव लोहरीवाल, विक्की अग्रवाल, यति राज बुधिया, अनमोल सेक्सरिया, अनमोल चौधरी, अभिषेक सेक्सरिया, जिला रक्त बैंक के अरविन्द कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव दया मिश्रा, कोषाध्यक्ष गौर महतो सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दिव्यांगों की सेवा में समर्पित आयोजन
शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित थे। उन्हें कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड सहित अन्य सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मंच के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
सेवा का भाव, समाज के प्रति जिम्मेदारी
कार्यक्रम के अंत में मंच के सचिव आशुतोष चौधरी ने कहा कि, “यह शिविर केवल एक सेवा कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है जो संवेदना, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की त्रिवेणी है।” उन्होंने सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रशासन का आभार प्रकट किया। शिविर का समापन तीसरे दिन यानी रविवार को होगा, जिसमें विशेष कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे।