Search

केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में 11वीं में नामांकन शुरू।

 

अन्य केवी और गैर-केवी छात्रों के लिए 21 से 26 मई तक आवेदन का मौका, साइंस और कॉमर्स दोनों स्ट्रीम में सीटें उपलब्ध।

रिपोर्ट : शैलेश सिंह
केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं (साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम) में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह आवेदन प्रक्रिया विशेष रूप से अन्य केन्द्रीय विद्यालयों (Other KV) और गैर-केवी (Non-KV) छात्रों के लिए है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2025 रखी गई है। आवेदन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। उक्त जानकारी प्राचार्य डा0 आशीष कुमार ने दी।

विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, गैर-केवी छात्रों को केवल तब प्रवेश मिलेगा, जब विद्यालय में कुल नामांकन की संख्या 40 से कम रहेगी। इससे पहले विद्यालय में पढ़े हुए छात्रों (Own KV) और अन्य केवी छात्रों का नामांकन पूरा किया जाएगा।

साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में ये होंगे विषय विकल्प

विद्यालय द्वारा दोनों स्ट्रीम के लिए निम्नलिखित विषय संयोजन (Subject Combinations) उपलब्ध कराए गए हैं:

XI Science स्ट्रीम:

विकल्प A – अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, गणित, कंप्यूटर साइंस
विकल्प B – अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, गणित, हिंदी
विकल्प C – अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, हिंदी

XI Commerce स्ट्रीम:

विकल्प A – अंग्रेजी, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र, हिंदी
विकल्प B – अंग्रेजी, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (I.P.)

विशेष सूचना: दोनों स्ट्रीम में शारीरिक प्रशिक्षण (Physical Trainer Activity) छठे विषय के रूप में अनिवार्य होगा।

आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज

छात्रों को आवेदन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे:

सेवा प्रमाण पत्र (यदि अभ्यर्थी कैटेगरी 1, 2, 3, 4, 5 से है)
जाति प्रमाण पत्र (यदि SC/ST/OBC-NCL से है)
निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड/पेन नंबर/APAAR ID
ब्लड ग्रुप प्रमाण पत्र
कक्षा 10वीं की मार्कशीट एवं एडमिट कार्ड
यदि लागू हो, तो NCC/Scout/Guide/Sports से संबंधित प्रमाण पत्र

आवेदन फॉर्म कहां मिलेगा?

आवेदन फॉर्म विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है:
https://meghahatuburu.kvs.ac.in

भरा हुआ फॉर्म एवं सभी संलग्न दस्तावेजों के साथ आवेदन विद्यालय में 21 मई 2025 से 26 मई 2025 के बीच सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक जमा करना होगा।

नोट: विद्यालय ने स्पष्ट किया है कि नामांकन पूरी तरह से उपलब्ध सीटों पर निर्भर करेगा और किसी भी स्थिति में तय मापदंडों से समझौता नहीं किया जाएगा।

Related

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

“कौशल विकास से घटेगी आर्थिक असमानता, भविष्य में लाएगा सकारात्मक बदलाव” — जीडी महन्त खरसावां, 16 जुलाई 2025। विश्व युवा कौशल विकास सप्ताह के अवसर

ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि निर्धारित, सभी प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य गुवा | आईटीआई गुवा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए

Recent News

Scroll to Top