सुबह 6 बजे की घटना, आमदा ओपी पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सरायकेला , संवाददाता
चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां और माहलीमुरूप स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह एक दर्दनाक रेल हादसे में एक लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना पोल संख्या 289/3 के पास अप लाइन पर पोड़ाडीह रेलवे पुलिया के समीप हुई।
स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही आमदा ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 6 बजे की है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास आंकी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है ताकि यदि कहीं से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो, तो शिनाख्त संभव हो सके।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर किसी तरह के संघर्ष या दुर्घटना के अन्य चिन्ह नहीं मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह आत्महत्या भी हो सकती है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।