सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप प्रभावित, प्रबंधन ने जनता से संयम बरतने की अपील की
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
बडा़जामदा क्षेत्र में आज हुई भारी बारिश, तेज तूफान और जोरदार गर्जना के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम की इस मार से बडा़जामदा में एक पेड़ 33 केवी की ओवरहेड बिजली लाइनों पर गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली आपूर्ति की दोनों मुख्य लाइनें — लाइन-1 और लाइन-2 — पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं। सेल की विद्युत टीम बहाली कार्य में जुटी हुई है, लेकिन आज बिजली बहाल होने की संभावना अत्यंत क्षीण है। इस कारण सेल प्रबंधन ने टाउनशिप वासियों से अपील की है कि वे इनवर्टर का प्रयोग सोच-समझकर करें और अनावश्यक बिजली खर्च से बचें।
बिजली बाधित होने से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि कल पानी की सप्लाई में व्यवधान संभव है। अतः सभी निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे पानी का अत्यधिक बचाव करें, अनावश्यक उपयोग और बर्बादी से बचें।
सेल प्रशासन ने नागरिकों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है ताकि इस आपदा की घड़ी में न्यूनतम असुविधा हो और बहाली कार्य में तेजी लाई जा सके।