गुआ संवाददाता : रविवार देर शाम आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने बड़ाजामदा से नोवामुंडी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कहर बरपाया। अचानक आई तेज हवाओं की चपेट में आकर एक विशाल साल का पेड़ सड़क पर गिर पड़ा, जिससे दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा दोपहर बाद हुआ, जब तेज हवा और बारिश के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। सड़क पर पेड़ गिरने से बड़ाजामदा और नोवामुंडी के बीच यातायात पूरी तरह से रुक गया, जिससे दर्जनों वाहन फंसे रहे। खासकर स्कूल बस, एंबुलेंस और जरूरी सामान लेकर जा रहे वाहन सबसे अधिक प्रभावित हुए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पेड़ हटाने का कार्य जारी रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही सड़क को साफ कर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।