Search

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के कार्तिक प्रधान ने राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

 

“कैप फॉर ब्लाइंड पीपल” मॉडल ने बटोरी सराहना, राष्ट्रपति भवन में प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर

सरायकेला , 16 मई 2025:
राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी-सह-प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन आज रांची स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय परिसर के मल्टीपरपज हॉल में संपन्न हुआ। इस विज्ञान एवं नवाचार आधारित प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिले का प्रतिनिधित्व उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कृष्णापुर के छात्र कार्तिक प्रधान ने किया।

जिले से तीन प्रतिभागी हुए चयनित, कार्तिक का मॉडल सबसे प्रभावशाली

विदित हो कि 12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक आयोजित ऑनलाइन जिला स्तरीय प्रदर्शनी-सह-प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के बाद चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर हिस्सा लेने का अवसर मिला। जिले से चयनित तीन छात्रों में से एक कार्तिक प्रधान का मॉडल “कैप फॉर ब्लाइंड पीपल” राज्य स्तर पर आकर्षण का केंद्र बना।

नेत्रहीनों के लिए कारगर नवाचार: अल्ट्रासोनिक सेंसर युक्त स्मार्ट कैप

कार्तिक द्वारा तैयार की गई यह स्मार्ट कैप अल्ट्रासोनिक सेंसर से लैस है, जो रास्ते में आने वाली बाधाओं को पहचानकर ध्वनि संकेतों के माध्यम से नेत्रहीन व्यक्ति को सतर्क करती है। इस नवाचारी मॉडल को देखने आए शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और निर्णायक मंडल ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्तिक का यह मॉडल तकनीक को मानवीय संवेदना से जोड़ने का उम्दा उदाहरण माना गया।

₹10,000 की सहायता राशि से बना नवाचारी मॉडल

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान (NIF) द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता के तहत चयनित विद्यार्थियों को मॉडल निर्माण हेतु ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी गई थी। कार्तिक ने इस सहायता राशि का उपयोग कर पूरी लगन से इस उपयोगी उपकरण को तैयार किया।

राष्ट्रपति भवन में मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका

राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को आगामी अवसरों में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रदर्शनी मंच पर अपनी खोज और नवाचार को प्रदर्शित करने का गौरव प्राप्त होगा। कार्तिक भी अब इस मंच पर सरायकेला-खरसावां जिले और पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

विद्यालय और शिक्षिका को दिया सफलता का श्रेय

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कार्तिक ने विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती नूतन रानी को दिया, जिनके मार्गदर्शन में उसने यह नवाचार पूर्ण किया। विद्यालय परिवार उसकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है और अन्य छात्रों के लिए यह प्रेरणास्रोत बन चुका है।

नवाचार को मंच देने की अनूठी पहल

इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में छात्रों की मौलिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की एक अग्रणी पहल है। यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें सामाजिक समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

कार्तिक की इस सफलता पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्कूल प्रबंधन समिति तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में छिपी अपार संभावनाओं को उजागर करती हैं।

उम्मीदों से भरा भविष्य

अब सभी की निगाहें कार्तिक के आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुति पर टिकी हैं। यदि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी चयनित होता है तो यह न केवल उसके व्यक्तिगत जीवन में मील का पत्थर होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण होगा।

Related

9 अगस्त को सांस्कृतिक गौरव और एकता के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाएगा आदिवासी दिवस रिपोर्ट: शैलेश सिंह। विश्व आदिवासी दिवस-2025 को लेकर मेघाहातुबुरु के

20 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगी प्रखंडवार शारीरिक जांच परीक्षा, समय पालन और सुरक्षा व्यवस्था रहेगी सख्त रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिले में

125 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन में दिखेगा दम नोवामुंडी। टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी में आगामी 22 और 23 जुलाई, 2025

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

Recent News

Scroll to Top