ऑनलाइन आवेदन 20 मई तक, अंतिम मेरिट सूची 22 मई को होगी जारी
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु ने कक्षा 10 सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11 (सत्र 2025-26) में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce) और मानविकी (Humanities) विषय समूहों के चयन से संबंधित है।
ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने की सुविधा
विद्यालय की वेबसाइट पर कक्षा 10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए उनके पसंदीदा स्ट्रीम का चयन करने हेतु ऑनलाइन विकल्प फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। छात्र 20 मई 2025 तक विकल्प फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ विद्यालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
प्रवेश दिशानिर्देश CBSE के अनुसार
विद्यार्थियों को प्रवेश सीबीएसई के दिशा-निर्देशों (Circular No. Acad-50/2021, Annexure-8, Part C, Point No. 8) के अनुसार दिया जाएगा। विद्यालय प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि चयनित विद्यार्थियों की सूची 22 मई 2025 को विद्यालय की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।
22 मई को जारी होगी अंतिम मेरिट सूची
अंतिम मेरिट सूची 22 मई 2025 को प्रकाशित की जाएगी, जिसमें चयनित छात्रों के नाम स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड दोनों पर उपलब्ध होंगे।
प्रधानाचार्य ने की विद्यार्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आशीष कुमार ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर विकल्प फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ जमा करें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।