Search

गुआ में आंधी-पानी का कहर: रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से रेल सेवा ठप, घर पर पेड़ गिरने से मचा हड़कंप

 

रेलवे ट्रैक और ट्रैक्शन तार क्षतिग्रस्त, ट्रेनों की आवाजाही पूर्णतः बंद

गुवा, संवाददाता
गुआ क्षेत्र में आज शाम आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। गुरुद्वारा क्षेत्र में एक विशाल पेड़ रेलवे ट्रैक और ट्रैक्शन तार पर गिर गया, जिससे ट्रैक्शन तार टूट गया और रेल सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है। गुआ स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दे दी है। सूचना मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को बहाल करने में जुटी हुई है।

रेल सेवा ठप, यात्री परेशान

ट्रैक पर पेड़ गिरने और ट्रैक्शन तार टूटने से गुआ होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों व मालगाडी़ की आवाजाही रोक दी गई है। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त कर सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया है।

ढीपासाई में मकान पर पेड़ गिरा, परिवार बाल-बाल बचा

वहीं गुआ बाजार क्षेत्र के ढीपासाई मोहल्ले में रहने वाले राजू शेख के घर पर आंधी के दौरान एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे उनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय उनकी बेटी घर में ही मौजूद थी लेकिन वह किसी तरह बाल-बाल बच गई। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मलबा हटाने में सहायता की।

स्थानीय लोगों में दहशत, पेड़ों की छंटाई की मांग

लगातार आंधी-तूफान की घटनाओं से गुआ क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से पेड़ों की छंटाई और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top