Search

डीएवी गुआ का सीबीएसई रिजल्ट घोषित: कक्षा 10वीं और 12वीं में 100% सफलता

 

छात्रों ने फिर रचा इतिहास, कक्षा 10 में राजीव रंजन पाठक और कक्षा 12 में मान्याश्री ने मारी बाजी

गुआ, संवाददाता :
डीएवी पब्लिक स्कूल, गुआ के छात्रों ने इस वर्ष के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं—दोनों ही परीक्षाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट के साथ विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

कक्षा 12वीं का परिणाम: मान्याश्री शीर्ष पर

इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 30 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए।

प्रथम स्थान: वी बी मान्याश्री ने 80% अंक प्राप्त कर टॉप किया।

द्वितीय स्थान: नरगिस परवीन ने 77.2% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

तृतीय स्थान: स्वेता कर्मकार ने 74.4% अंक अर्जित कर तीसरा स्थान हासिल किया।

विद्यालय प्रशासन ने इन छात्राओं की मेहनत और अनुशासन की सराहना की है। विज्ञान और वाणिज्य दोनों धाराओं में अच्छे प्रदर्शन से शिक्षकगण भी संतुष्ट दिखे।

कक्षा 10वीं का शानदार प्रदर्शन: राजीव रंजन सबसे आगे

कक्षा 10वीं में कुल 66 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए।

प्रथम स्थान: राजीव रंजन पाठक ने 92.6% अंक प्राप्त किए।

द्वितीय स्थान: मोहम्मद अफ्फान ने 91.8% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

तृतीय स्थान: मयूर कुमार ने 90.4% अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या ने यह दर्शा दिया कि डीएवी गुआ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अग्रणी बना हुआ है।

विद्यालय परिवार की प्रतिक्रिया

विद्यालय के प्राचार्य ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। हमारा प्रयास है कि आगे भी इसी तरह के उत्कृष्ट परिणाम आएं।”

स्थानीय स्तर पर खुशी की लहर

गुआ क्षेत्र में डीएवी के इस प्रदर्शन को लेकर हर्ष का माहौल है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related

125 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन में दिखेगा दम नोवामुंडी। टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी में आगामी 22 और 23 जुलाई, 2025

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

“कौशल विकास से घटेगी आर्थिक असमानता, भविष्य में लाएगा सकारात्मक बदलाव” — जीडी महन्त खरसावां, 16 जुलाई 2025। विश्व युवा कौशल विकास सप्ताह के अवसर

Recent News

Scroll to Top