ठाकुरा गांव के बीच टोला में 87 गरीब ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित, समाजसेवियों ने दिखाई संवेदनशीलता
गुवा संवाददाता।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के दुर्गम क्षेत्र गुवा स्थित ठाकुरा गांव के बीच टोला में सोमवार को ‘तारे ज़मीन पर फाउंडेशन’ की ओर से एक मानवीय पहल के तहत गरीब व असहाय ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 87 जरूरतमंदों को कपड़े प्रदान किए गए।
गरीबों की सेवा में लगातार सक्रिय फाउंडेशन
फाउंडेशन के संस्थापक कुमार कश्यप ने बताया कि तारे ज़मीन पर फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक सहायता पहुंचाना है। इससे पूर्व भी गुवा और आसपास के इलाकों में चार से पांच बार इस प्रकार के वस्त्र वितरण अभियान चलाए गए हैं। फाउंडेशन न केवल जरूरतमंदों को कपड़े बांटता है, बल्कि बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देना, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर देना जैसे कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
समाजसेवियों और दानदाताओं की भूमिका सराहनीय
इस आयोजन में वितरित किए गए वस्त्र समाजसेवियों और शुभचिंतकों के सहयोग से एकत्र किए गए थे। संदीप गुप्ता, माधुरी प्रुष्टि, प्रीति पालीवाल, शांतनु मल्लिक, जगदीश दास, ओम महापात्रो, श्रीमती ज्योति सिन्हा, नीरज गोप, गुंजन गोप, अर्पिता साल, अंश दास, ऋचा शास्त्री, पुष्पा महंता, सूरज गोप, मोहम्मद अफ्फान, आर्यन झा, अंश गुहा, दृष्टि कुमारी और विनीत कुमार जायसवाल जैसे दानदाताओं ने अपने सहयोग से इस पुनीत कार्य को संभव बनाया। फाउंडेशन ने इन सभी दानदाताओं के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
गांववासियों में खुशी, आत्मसम्मान का मिला अनुभव
कार्यक्रम के दौरान ठाकुरा गांव के बीच टोला में कृष्णा लागुरी, पुष्पा चाम्पिया, दृष्टि लागुरी, सोनी चाम्पिया, रवि चाम्पिया, सोमा चाम्पिया, राजा चाम्पिया सहित कुल 87 लोगों को कपड़े बांटे गए। वस्त्र पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान और संतोष देखा गया।
स्थानीय लोग भी हुए सहभागी
इस मौके पर गांव के महिला-पुरुषों के साथ-साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में फाउंडेशन के सदस्य पुष्पा महंता, ऋचा शास्त्री, मुदिता सिंह, राजवीर सिंह, राजेश चाम्पिया, बीजू चाम्पिया और प्रशांत चाम्पिया ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
जनसेवा के रास्ते पर आगे बढ़ता फाउंडेशन
फाउंडेशन के अनुसार आने वाले समय में आसपास के गांवों में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। कुमार कश्यप ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य है।