Search

गुआ के बिरसा नगर चौक में भीषण गर्मी से राहत: विधिक सेवा प्राधिकार ने शुरू किया शीतल पेयजल अभियान

 

दूर-दराज़ से आने वाले ग्रामीणों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था, पी.एल.वी. दिल बहादुर ने निभाई अहम भूमिका

गुआ, संवाददाता — झुलसती गर्मी से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में गुआ पश्चिमी पंचायत के बिरसा नगर चौक में एक जनकल्याणकारी अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत राहगीरों और हाट-बाजार में आने-जाने वाले ग्रामीणों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है।

इस नेक कार्य को व्यवहार में उतारने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटियर (पी.एल.वी.) दिल बहादुर ने निभाई। उन्होंने चौक पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर दूर-दराज़ से आने वाले ग्रामीणों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाई।

गौरतलब है कि बिरसा नगर चौक हाट-बाजार जाने वाले ग्रामीणों की मुख्य आवाजाही का केंद्र है। ठाकुरा, लिपूंगा, राइका, गांगदा, घाटकुडी, पेचा, रोवाम जैसे गांवों से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी या व्यवसाय के सिलसिले में यहां आते हैं। इन गांवों से आने वाले ग्रामीणों के लिए भीषण गर्मी के बीच पानी की यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित हो रही है।

स्थानीय लोगों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पी.एल.वी. दिल बहादुर के इस प्रयास की सराहना की है और इसे जनहित में एक सराहनीय कदम बताया। प्राधिकरण की यह पहल न केवल संवेदनशील प्रशासनिक सोच को दर्शाती है, बल्कि आम जन तक राहत पहुंचाने की उसकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

Related

संवाददाता, गुआ। सेल प्रबंधन द्वारा झारखंड समूह की खान इकाइयों में 1 जुलाई 2025 से बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू किए जाने के फैसले का संयुक्त

टोकलो-कुचाई सीमा क्षेत्र में संयुक्त सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली, 14 IED समेत कई हथियार किए गए नष्ट रिपोर्ट: शैलेश सिंह

  राजनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लूटपाट की बड़ी घटना को समय रहते टाला गया, अवैध हथियार व मोटरसाइकिल बरामद रिपोर्ट: सरायकेला-खरसावां राजनगर थाना क्षेत्र

परिवहन मंत्री दीपक बीरुआ ने किया भवन निर्माण का शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी की लहर 🏥 स्वास्थ्य सेवा को मजबूती देने की दिशा में बड़ी

Recent News

Scroll to Top