SAIL-BSL-KIOM, INTUC (C) और SAMATVA EDUCATION की साझा पहल से स्थानीय छात्रों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और करियर मार्गदर्शन
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त और सराहनीय कदम उठाते हुए आज किरीबुरू-मेघाहातुबुरु नगरवासियों के विद्यार्थियों और बच्चों के लिए SAMATVA EDUCATION & TECHNOLOGY की औपचारिक शुरुआत की गई। यह पहल SAIL-BSL-KIOM के सौजन्य से, INTUC (C) और SAMATVA EDUCATION के संयुक्त प्रयासों से साकार हुई है। इस संस्थान में Foundation, Academic, Medical, NIT, JE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी करवाई जाएगी।
स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा सशक्त मंच
इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य किरीबुरू और मेघाहातुबुरु जैसे खनन क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए बाहर न जाना पड़े। अब यहीं पर उन्हें विज्ञान, गणित, मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की विशेषज्ञ तैयारी का अवसर मिलेगा।
विशेष अतिथियों ने की उपस्थिति दर्ज
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री कमलेश राय, CGM (MINES) किरीबुरु, विशेष अतिथि के रूप में उनके साथ श्री राम सिंह, GM MINES, KIOM, डॉ. मधुसूदन दास (KBR-MBR जनरल हॉस्पिटल), अजीत कुमार, AGM, MIOM, और श्री विद्युत सरकार, Zonal Secretary, INTUC (C), किरीबुरू शाखा भी शामिल रहे।
अभिभावकों और छात्रों में उत्साह
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, छात्रों और नगरवासियों की भागीदारी देखने को मिली। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया।
INTUC (C) की भूमिका को सराहा गया
सीजीएम कमलेश राय ने इस अवसर पर कहा कि संगठन का यह प्रयास समाज के भविष्य यानी बच्चों को एक बेहतर दिशा देने का काम करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह केंद्र आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को जन्म देगा।
SAMATVA EDUCATION: ग्रामीण क्षेत्र में शहरी शिक्षा का मॉडल
SAMATVA EDUCATION की यह पहल स्थानीय छात्रों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज पर शिक्षा और तकनीकी मार्गदर्शन देगी। इससे न केवल छात्र लाभान्वित होंगे, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।