अंडर-17 बालक एवं बालिका (युगल) वर्ग में सुमित-राहुल और राधा-राखी की जोड़ी रही अव्वल, जिला स्तर के लिए दी गई शुभकामनाएं
सरायकेला । उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह ने प्रखंड स्तरीय अंडर-17 बालक एवं बालिका (युगल) कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सुमित हेम्ब्रम और राहुल महतो की जोड़ी जबकि बालिका वर्ग में राधा कुमारी गोप और राखी बानरा की जोड़ी ने बाजी मारी।
प्रार्थना सभा में हुआ सम्मान, विद्यालय में जश्न का माहौल
प्रतियोगिता में अव्वल आने की खुशी में चारों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने करतल ध्वनि से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाध्यापक की प्रेरणा: खेल से होता है सर्वांगीण विकास
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “केवल पढ़ाई ही नहीं, खेल भी छात्रों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए अनिवार्य है।” उन्होंने विद्यालय में अनुशासित और समग्र विकास पर बल देने की बात कही।
शिक्षकों ने बढ़ाया हौसला, हर प्रतिभागी को सराहा
शिक्षक तुषार कांति महतो ने कहा कि खेल बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास, हार-जीत को स्वीकार करना और लक्ष्य प्राप्त करने जैसी महत्वपूर्ण सीख देते हैं।
वहीं शिक्षक प्रदीप कुमार महतो और प्रशांत कुमार प्रधान ने उन प्रतिभागियों का भी उत्साहवर्धन किया जो प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान नहीं ला सके, लेकिन उन्होंने प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अब लक्ष्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता: शुभकामनाओं की बौछार
विद्यालय परिवार ने 14 मई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे वहां भी विद्यालय का परचम लहराएंगे।
मौके पर शिक्षकों की सक्रिय उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, अनीशा लकड़ा, स्वागता सिंह, छंदा रानी माजि, लक्ष्मण कुमार साहु, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो समेत अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर विजयी टीम को प्रोत्साहित किया।