झारखंड पुलिस की सक्रियता से बड़ी कार्रवाई, 300 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
वरिष्ठ पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि चाईबासा जिले के अंतर्गत मनोहरपुर क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए लाई जा रही है। सूचना के आधार पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी मनोहरपुर राजदेव पासवान कर रहे थे। टीम में शामिल पुलिस बल ने मनोहरपुर रेलवे फाटक के पास जाल बिछाया।
वाहन जांच के दौरान इनोवा से बरामद हुई 300 बोतल शराब
करीब दोपहर 12 बजे से मनोहरपुर रेलवे फाटक के समीप विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। दोपहर 1 बजे के करीब एक INNOVA वाहन (नंबर JH05AH0120) को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसे रोका गया।
पूछताछ में खुलासा: पूर्वी सिंहभूम से लोड कर लाया गया था शराब
वाहन में मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम राजेश प्रसाद उम्र 43 वर्ष, एसओ पोस्ट बरसोल, जिला पूर्वी सिंहभूम बताया। तलाशी के दौरान वाहन से विदेशी शराब की कुल 300 बोतलें बरामद की गईं, जो किंग गोल्ड ब्रांड की थीं और प्रत्येक 750 एमएल की 25 पेटी में पैक थीं।
विस्तृत जांच में सामने आया तस्करी का नेटवर्क
पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह विदेशी शराब राजेश प्रसाद द्वारा किलकिला निर्मली चौक लालबाजार स्थित पोस्ट बरसोल, जिला पूर्वी सिंहभूम से लोड कर मनोहरपुर के लिए ले जाई जा रही थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि इन बोतलों को मनोहरपुर में डिलीवरी दी जानी थी।
कानूनी कार्रवाई में दर्ज हुआ मामला
इस संबंध में थाना मनोहरपुर कांड संख्या 15/2025, दिनांक 06.05.2025, धारा 274/275 B.N.S एवं 47(a) झारखंड उत्पाद अधिनियम 1915 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
टीम में शामिल थे ये पुलिस अधिकारी
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी मनोहरपुर राजदेव पासवान, सअनि जितेंद्र कुमार-2 एवं मनोहरपुर रिजर्व गार्ड शामिल थे।