गुवा संवाददाता।
चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर गुवा पुलिस ने सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाना और अवैध हथियारों व विस्फोटकों की तस्करी को रोकना था।
अचानक चेकिंग से वाहन चालकों में मचा हड़कंप
वाहन चेकिंग की सूचना जैसे ही फैली, चौक क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। कई वाहन चालक अपने वाहन मोड़कर लौटते दिखे तो कुछ लोग अपनी गाड़ियों को छिपाने की कोशिश करते नजर आए।
हर वाहन की हुई बारीकी से जांच
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से तलाशी ली। इस दौरान आर्म्स, विस्फोटक पदार्थों, ज्वलनशील सामग्री और अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई।
सुरक्षा के मद्देनज़र हेलमेट और दस्तावेजों की भी जांच
चेकिंग के दौरान न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि वाहन चालकों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया। पुलिस ने हेलमेट की अनिवार्यता और गाड़ियों से जुड़े आवश्यक दस्तावेज—जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बीमा पत्र की भी जांच की।
थाना प्रभारी ने दी सफाई—”डरने की जरूरत नहीं”
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने वाहन चालकों से अपील की कि वे पुलिस जांच से भयभीत न हों। उन्होंने कहा, “यह महज सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया कदम है। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए यह जांच जरूरी है। जो भी वाहन चालक सही कागजात के साथ थे, उन्हें बिना किसी परेशानी के छोड़ दिया गया।”
स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा और कहा कि इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह की चेकिंग की सूचना पहले दी जानी चाहिए थी, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानी न हो।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
गुवा पुलिस ने संकेत दिए हैं कि यह वाहन चेकिंग अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि आने वाले दिनों में भी क्षेत्र में इस तरह की औचक कार्रवाई जारी रखी जाएगी, ताकि किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों को पनपने का मौका न मिले।