अनामांकित और ड्रॉपआउट बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ने का संकल्प, 10 मई तक चलेगा विशेष अभियान
रिपोर्ट : सुरेन्द्र गोस्वामी
प्रखंड सभागार में सोमवार को ‘बैक टू स्कूल (स्कूल रुआर)’ कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य था—प्रखंड क्षेत्र के पांच से अठारह वर्ष के सभी अनामांकित और ड्रॉपआउट बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ना और नामांकित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ साधु चरण देवगम, प्रमुख गुड्डी देवी, जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, उप प्रमुख सुखदेव सरदार समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बीडीओ ने की अपील : बच्चों को स्कूल भेजें, भविष्य बनाएं
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) साधु चरण देवगम ने कहा कि “हर बच्चा शिक्षा का अधिकार रखता है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।” उन्होंने शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों से अपील की कि वे इस अभियान को जनांदोलन बनाएं। बीडीओ ने कहा कि घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करना होगा ताकि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें और एक शिक्षित समाज की नींव रखें।
“ड्रॉपआउट बच्चों का नामांकन सुनिश्चित हो” : प्रमुख गुड्डी देवी
प्रमुख गुड्डी देवी ने कहा कि यह अभियान एक बड़ी पहल है जिसमें हर स्तर के स्कूल—चाहे वह आंगनबाड़ी हो या उच्च विद्यालय—में छूटे हुए बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “शिक्षा केवल अधिकार नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। जब हर बच्चा स्कूल में होगा, तभी समाज सशक्त बनेगा।”
“बच्चों की उपस्थिति और उन्नयन हो प्राथमिकता” : जिप सदस्य जींगी हेंब्रम
जिला परिषद सदस्य जींगी हेंब्रम ने कहा कि सिर्फ नामांकन से काम नहीं चलेगा, बच्चों की नियमित उपस्थिति और उन्हें अगली कक्षा में उन्नयन भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पंचायत स्तर पर सतत निगरानी आवश्यक है।
“कोई बच्चा स्कूल से बाहर न रहे” : सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा
सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। उन्होंने कहा, “सभी अभिभावकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बच्चों का नामांकन और उपस्थिति दोनों अनिवार्य हैं। शिक्षा से ही भविष्य रोशन हो सकता है।”
“उचित कक्षा में नामांकन सुनिश्चित करें स्कूल” : विधायक प्रतिनिधि
विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव और भरत सिंह मुंडा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए हर विद्यालय को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों का नामांकन उनकी आयु और योग्यता के अनुसार उचित कक्षा में हो। उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान 10 मई तक चलेगा, जिसमें शिक्षक, शिक्षा अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मिलकर क्षेत्र के हर बच्चे तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।
कार्यशाला में इनकी रही सहभागिता
उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रखंड के उप प्रमुख सुखदेव सरदार, जेएसआई सामंत कुमार दास, बीइइओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, मुखिया करम सिंह मुंडा सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एकमत से इस अभियान को धरातल पर सफल बनाने का संकल्प लिया।
विशेष अभियान : 10 मई तक चलेगा ‘बैक टू स्कूल’ अभियान
‘बैक टू स्कूल’ कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रखंड का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार कर उनका घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा और उपयुक्त कार्रवाई कर उन्हें स्कूल में नामांकित किया जाएगा।
अभियान की सफलता सामूहिक जिम्मेदारी : संकल्प और सहयोग जरूरी
यह कार्यशाला न केवल एक कार्यक्रम था, बल्कि समाज के हर वर्ग को यह याद दिलाने का अवसर भी था कि शिक्षा केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की बुनियाद है। पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों और प्रशासन के समन्वित प्रयास से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।