Search

मेघाहातुबुरु में फैला उजाला: मीना बाजार और काली मंदिर परिसर में हाई मास्ट टावर का लोकार्पण

 

सेल प्रबंधन की जनहितकारी पहल से सुरक्षित व सुगम हुई रात्रिकालीन गतिविधियाँ

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
प्रशासनिक नेतृत्व में हुआ उद्घाटन- मेघाहातुबुरु टाउनशिप की रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में सेल मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टाउनशिप स्थित मीना बाजार और काली मंदिर प्रांगण में दो अलग-अलग 20-20 मीटर ऊँचे हाई मास्ट टावर लगाए गए, जिनका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीजीएम आर. पी. सेलबम एवं महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्टेला सेलबम ने किया। मौके पर महाप्रबंधक एस. के. सिंह, ए. के. पटनायक, मनीष राय, के. बी. थापा, उप महाप्रबंधक जी. के. नायक, संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार और डॉ. मनोज कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा

मीना बाजार क्षेत्र में हाई मास्ट टावर लगने से अब दुकानदारों और ग्राहकों को रात के समय भी पर्याप्त रोशनी मिलेगी। इससे बाजार की गतिविधियाँ देर तक चल सकेंगी, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

धार्मिक स्थल पर बढ़ेगी सुरक्षा

काली मंदिर परिसर में स्थापित हाई मास्ट टावर से श्रद्धालुओं को अब रात के समय पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था से मंदिर परिसर अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में बदलेगा।

रात्रिकालीन आवाजाही होगी सुगम

उजाले की व्यवस्था से टाउनशिप के नागरिक अब रात के समय भी सुरक्षित और निश्चिंत होकर आवागमन कर सकेंगे। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

अपराध नियंत्रण में मददगार

हाई मास्ट लाइट लगने से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। रोशनी की मौजूदगी से गश्ती दल को निगरानी में आसानी होगी, जिससे चोरी, छेड़खानी और अन्य घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।

नागरिकों ने की सराहना

स्थानीय निवासियों ने सेल प्रबंधन की इस पहल का स्वागत किया है। निवासी बिनोद भगत ने कहा, “पहले यहां रात होते ही अंधेरा छा जाता था। अब उजाले से राहत मिली है।” वहीं महिला नागरिक रीता देवी ने कहा, “हमें बच्चों के साथ चलने में अब डर नहीं लगता। यह बहुत अच्छा कार्य है।”

भविष्य में और सुविधाएं लाने की योजना

सीजीएम आर. पी. सेलबम ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि यह पहल जनहित में की गई है और आगे भी टाउनशिप में सुविधाओं को और बेहतर करने की योजना जारी है। महिला समिति अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने इसे महिलाओं और बच्चों के लिए बेहद लाभकारी कदम बताया।

Related

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

गुवा संवाददाता। गुवा बाजार स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में वाहन चालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों ने अपने हक और

सरायकेला संवाददाता। सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मानिक बाजार गांव के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क के इंतजार में हैं।

Recent News

Scroll to Top