Search

दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दिलीप महतो की मौत, पत्नी और एक राहगीर गंभीर रूप से घायल

 

सरायकेला में एनआर प्लस टू स्कूल गेट के पास हुआ हादसा, मृतक अपनी पत्नी को डॉक्टर के पास ले जा रहा था

सरायकेला- गुरुवार की शाम सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआर प्लस टू हाई स्कूल गेट के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दिलीप महतो (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी रश्मि महतो (26 वर्ष) और एक पैदल चल रहा युवक अजीत महतो (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मारी और फिर एक राहगीर को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

चिकित्सक के पास जा रहे थे दिलीप और रश्मि

मृतक दिलीप महतो सरायकेला जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के कुंवरदह गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, वह गुरुवार शाम को अपनी पत्नी रश्मि महतो को लेकर किसी चिकित्सकीय परामर्श के लिए जा रहा था। इसी दौरान एनआर स्कूल के पास यह दुर्घटना घटी।

दूसरी ओर, मानिक बाजार गांव निवासी अजीत महतो पैदल सरायकेला की ओर आ रहा था, जब तेज रफ्तार वाहन ने पहले स्कूटी को और फिर अजीत को अपनी चपेट में ले लिया।

सिर में गंभीर चोट, जमशेदपुर रेफर

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिलीप महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रश्मि महतो और अजीत महतो के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी, अज्ञात वाहन की तलाश जारी

हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात वाहन का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन की पहचान की जा सके।

गांव में शोक की लहर

दिलीप महतो की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव कुंवरदह पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय की मांग की है।

Related

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top