एसपी आशुतोष शेखर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ, युवाओं को दिया संदेश
रिपोर्ट: शैलेश सिंह

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर चाईबासा पुलिस द्वारा पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की शुरुआत पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने स्वयं रक्तदान कर की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान न सिर्फ जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी भी है।
शिविर में पश्चिमी सिंहभूम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थाने सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कुल 53 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसमें 49 यूनिट पुरुष पुलिसकर्मियों और 4 यूनिट महिला पुलिसकर्मियों द्वारा दिया गया।
एसपी शेखर ने कहा कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवता और सेवा के मूल्यों को भी प्राथमिकता देती है। शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और श्रमिकों के सम्मान में सेवा की भावना को उजागर करना था।
रक्तदान को महान कार्य बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।