Search

सरायकेला-खरसावां में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

डीसी नीतीश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया, जिले की विकास उपलब्धियों का किया विस्तार से उल्लेख

रिपोर्ट : शैलेश सिंह
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम का माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली। उनके साथ पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत भी मौजूद रहे। तिरंगा लहराते ही उपस्थित भीड़ ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों से आसमान गूंजा दिया।


वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए डीसी ने कहा कि आज का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हमारी आत्मा से जुड़ा पर्व है। उन्होंने भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धो-कान्हो, फूलो-झानो, शेख भिखारी, तिलका मांझी, बुधु भगत और जतरा टाना भगत सहित असंख्य गुमनाम वीरों के अदम्य साहस को नमन किया।
डीसी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति केवल कुछ नामी शख्सियतों के कारण नहीं, बल्कि लाखों किसानों, मजदूरों, छात्रों और महिलाओं के बलिदान से संभव हुई। 1831-32 के विद्रोह से लेकर 1857 की क्रांति तक कोल्हान के लोगों की भूमिका इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।


आवास योजना में बड़ी उपलब्धि

उपायुक्त ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 52,539, अबुआ आवास योजना के तहत 30,993 और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत 1,667 मकान पूर्ण किए गए। इन योजनाओं से गरीब और वंचित वर्ग को सम्मानजनक पक्का घर मिला है।


हर घर जल, हर घर शौचालय

जल जीवन मिशन के तहत 393 ग्रामों को हर घर जल से आच्छादित घोषित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 1,91,107 शौचालय बनाए गए और 1,088 ग्रामों को ODF घोषित किया गया। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए 96 पृथक्कीकरण शेड का निर्माण पूरा हुआ और 33 निर्माणाधीन हैं। गोबरधन योजना के तहत दो पंचायतों में बायोगैस प्लांट स्थापित हुए।


गांवों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कें

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 42.94 किमी, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 10.61 किमी और सड़क सुदृढ़ीकरण योजना में 55.92 किमी सड़क का निर्माण हुआ, जिससे 66 गांव मुख्य धारा से जुड़े। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 25 पुलों का निर्माण जारी है, जिन पर 111.93 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।


शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार

डीसी ने बताया कि जिले में STEM शिक्षा को बढ़ावा देने, स्मार्ट क्लास रूम और विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना, निःशुल्क IIT-JEE/NEET कोचिंग जैसी पहलें की जा रही हैं।
1.27 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पोशाक और पुस्तकें दी गईं। 194 विद्यालयों में ICT के तहत कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास की सुविधा मिली। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 21,948 पौधे लगाए गए।


स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 46 मरीजों के इलाज के लिए 1.55 करोड़ रुपये की सहायता दी गई।
सरकारी अस्पतालों में 9,879 प्रसव हुए। 1,725 ‘सहिया’ को 1.38 करोड़ रुपये प्रोत्साहन दिया गया। टीबी के 1,058 मरीजों को DBT के जरिए 51.54 लाख रुपये दिए गए।
अंधापन नियंत्रण समिति ने 1,260 ऑपरेशन किए और 978 लोगों को निःशुल्क चश्मा मिला।


सामाजिक कल्याण योजनाएं

40,872 बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताजा पोषाहार और 37,801 बच्चों, 7,449 गर्भवती महिलाओं और 3,851 माताओं को THR उपलब्ध कराया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से 1,099 लाभुकों को 74.76 लाख रुपये और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से 121 लाभुकों को 36.30 लाख रुपये मिले।


जनजातीय कल्याण और वन अधिकार

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति से 91,614 और पोस्ट-मैट्रिक से 11,231 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 879 लाभुकों को 16.10 करोड़ रुपये का अनुदानित ऋण मिला। वन अधिकार अधिनियम के तहत 2,478 लोगों को व्यक्तिगत, 92 को सामुदायिक और 5 को वन संसाधनों का पट्टा दिया गया।


महिलाओं और युवाओं के लिए आजीविका

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 446 नए सखी मंडल बने और 3,983 परिवार जुड़े।
सामुदायिक निवेश निधि में 1.50 करोड़ रुपये और बैंक क्रेडिट लिंक के तहत 7.26 करोड़ रुपये वितरित हुए।
खरसावां में हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट से 800 किसान जुड़े।


कृषि, मत्स्य और पशुपालन

3332 किसानों को KCC के तहत 28.80 करोड़ रुपये मिले। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना से 22,323 किसानों को 85.53 करोड़ रुपये का लाभ मिला।
मत्स्य उत्पादन में जिला 24,200 मीट्रिक टन के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर रहा। चांडिल जलाशय में 1,642 केज में मत्स्य पालन हो रहा है।
पशुपालन में 9 मोबाइल वेटनरी क्लिनिक स्थापित हुए और 2,910 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया।


मनरेगा और हरित योजनाएं

मनरेगा के तहत 14.61 लाख मानव दिवस सृजित हुए, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 52.11% रही।
बिरसा हरित ग्राम योजना में 1,549 एकड़ में फलदार वृक्षारोपण और वीर शहीद पोटो हो योजना में 361 खेल मैदान बनाए जा रहे हैं।


उद्योग और शहरी विकास

मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि और अन्य ऋण योजनाओं से 19,596 लाभुकों को 142.26 करोड़ रुपये दिए गए।
नगर निगम आदित्यपुर में 120 प्रधानमंत्री आवास बने और 711 महिला SHG गठित हुए।
नोरोडीह में 60 फ्लैट बने, जिनमें 45 लाभुकों को घर मिले। कपाली नगर परिषद में सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाई गईं।


राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

गम्हरिया प्रखंड को PM Excellence Award in Public Administration मिला। आकांक्षी प्रखंड परियोजना में यह पूरे देश में पहले स्थान पर रहा।


आपदा और विधि-व्यवस्था

सड़क दुर्घटना में मृत 19 लोगों के आश्रितों को 19 लाख रुपये और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 64 लोगों को 40.66 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।
डीसी ने जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों को बधाई दी।


नागरिकों से विकास में भागीदारी का आह्वान

डीसी ने कहा कि आजादी केवल विरासत नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। तिरंगे का हर रंग हमें साहस, सत्य और समृद्धि का संदेश देता है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण और सामाजिक समानता के क्षेत्र में सामूहिक प्रयास की अपील की।

Related

मुख्य अतिथि डॉ. स्मिता भास्कर ने किया ध्वजारोहण, महिलाओं और बच्चों को किया सम्मानित रिपोर्ट : शैलेश सिंह सीएसआर महिला सशक्तिकरण केंद्र में 79वां स्वतंत्रता

किरीबुरू/बोकारो: सेल (SAIL) के झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (JGM) के तहत बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के लिए विजेताओं को 15 अगस्त 2025 को बोकारो

रिपोर्ट, शैलेश सिंह। स्वतंत्रता दिवस के 79वें अवसर पर सेल, मेघाहातुबुरु के मैदान में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) आर.पी. सेलबम

सीजीएम प्रभारी कमलेश राय ने झंडोत्तोलन कर शहीदों को नमन, उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं साझा कीं रिपोर्ट – शैलेश सिंह सेल, किरीबुरू के पीसीएस

Recent News

Scroll to Top