मुख्य अतिथि डॉ. स्मिता भास्कर ने किया ध्वजारोहण, महिलाओं और बच्चों को किया सम्मानित
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
सीएसआर महिला सशक्तिकरण केंद्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं श्रीमती डॉ. स्मिता भास्कर ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की।
ध्वजारोहण के बाद उपस्थित स्कूली बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गईं। बच्चों ने देशभक्ति गीत और कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
केंद्र में कार्यरत महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. भास्कर द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम का सफल संचालन सीएसआर के उप महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, बच्चे और केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।