सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबीरा में टीओपी से महज 200 फीट की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीने ₹50,000, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
सरायकेला।
जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबीरा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से ₹50,000 रुपये लूट लिए। यह सनसनीखेज वारदात कोलाबीरा टीओपी से महज 200 फीट की दूरी पर घटी, जिससे पुलिस की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता विपुला महतो मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे बैंक ऑफ इंडिया कोलाबीरा शाखा से अपने पति के आवास निर्माण के लिए ₹50,000 की नकदी निकालकर पैदल घर लौट रही थीं। जैसे ही वह दुर्गा मंदिर के पास बरगद के पेड़ के समीप पहुँचीं, वहां पहले से घात लगाए बैठे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उनके थैले को झपट लिया और सरायकेला की ओर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक काफी तेज गति में बाइक चला रहे थे और उनके पास पहले से ही प्लान तैयार था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया, क्योंकि यह इलाका कोलाबीरा टीओपी से महज कुछ कदमों की दूरी पर आता है और दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना पुलिस गश्ती व्यवस्था की पोल खोलती है।
घटना की सूचना मिलते ही कोलाबीरा टीओपी की पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है। हालांकि अब तक किसी अपराधी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि टीओपी चौकी सक्रिय रहती, तो अपराधियों को पकड़ना मुश्किल नहीं था। एक महिला दिन में खुलेआम बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थी और इतनी पास में घटना हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
पुनः सुरक्षा व्यवस्था की मांग
कोलाबीरा जैसे संवेदनशील इलाकों में बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बैंक के आस-पास पुलिस गश्ती तेज करने और सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही यह भी मांग की गई है कि टीओपी चौकी की सक्रियता बढ़ाई जाए और गश्त का समय तय कर नियमित किया जाए।