Search

गुवा में 24 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, समय पर बचाई गई जान

रस्सी के फंदे पर लटका मिला युवक, समाजसेवी व स्थानीय लोगों की तत्परता से पहुंचा अस्पताल

गुवा संवाददाता ।
गुवा रेलवे मार्केट में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब 24 वर्षीय युवक रोहन कुमार प्रधान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना शाम लगभग 6 बजे की है। बताया गया कि रोहन अपने घर के भीतर रस्सी के सहारे फंदे पर झूल रहा था, तभी आसपास के लोगों की नजर खिड़की से पड़ी।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दरवाजा तोड़ा और युवक को फंदे से नीचे उतारा। आनन-फानन में उसे गुवा सेल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी सांसें चल रही थीं। तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए नोवामुंडी स्थित टिस्को अस्पताल रेफर कर दिया गया।

समाजसेवी सलीम कुरैशी की तत्परता से मिला जीवनदान

घटना के दौरान समाजसेवी एवं युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने सक्रिय भूमिका निभाई। उनके सहयोग से ही युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहन कुमार प्रधान अपने वृद्ध नानी के साथ रहता है। उसके माता-पिता नहीं हैं, जिससे वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था, हालांकि आत्महत्या के प्रयास के पीछे की सटीक वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पुलिस जुटी जांच में, अस्पताल में तैनात रही टीम

घटना की सूचना मिलते ही गुवा पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक की स्थिति की जानकारी ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के प्रयास के पीछे पारिवारिक, मानसिक या आर्थिक कारण हैं या कोई अन्य वजह, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों में चिंता और संवेदना

घटना के बाद गुवा इलाके में चिंता और शोक का माहौल देखा गया। पड़ोसियों व स्थानीय युवाओं ने रोहन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे युवाओं को मानसिक परामर्श और सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top