Search

गृह रक्षक नव नामांकन के लिए पश्चिमी सिंहभूम में 14,850 आवेदन । 987 ग्रामीण व 169 शहरी पदों पर भर्ती को लेकर युवाओं में उत्साह

 

जिले के 18 प्रखंडों से ऑनलाइन आवेदन

रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।

पश्चिमी सिंहभूम जिले में गृह रक्षक (Home Guard) पदों के लिए भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, गृह रक्षक नामांकन समिति श्री चंदन कुमार के निर्देश में जैप-आईटी रांची द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई।
विज्ञापन संख्या-1/2025 के तहत जिले भर से कुल 14,850 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


ग्रामीण व शहरी पदों के लिए आवेदन का ब्योरा

  • ग्रामीण गृह रक्षक पदों के लिए आवेदन: 14,301
  • शहरी (नॉन-टेक्निकल): 431 आवेदन
  • शहरी (टेक्निकल): 118 आवेदन

रिक्तियों की कुल संख्या

  • ग्रामीण गृह रक्षक रिक्ति: 987 (पुरुष- 500, महिला- 487)
  • शहरी गृह रक्षक रिक्ति: 169 (पुरुष- 85, महिला- 84)
  • ग्रामीण स्वीकृत बल: 1980
  • शहरी स्वीकृत बल: 218

प्रखंडवार आवेदन संख्या

प्रखंड आवेदन
आनंदपुर 549
बंदगांव 999
चक्रधरपुर 2013
गोईलकेरा 718
गुदड़ी 227
हाटगम्हरिया 677
जगन्नाथपुर 619
झींकपानी 729
खुंटपानी 1033
कुमारडुंगी 466
मंझारी 720
मंझगांव 675
मनोहरपुर 959
नोआमुंडी 293
सदर ग्रामीण चाईबासा 1481
सोनुआ 1148
तांतनगर 950
टोंटो 594

चयन प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां

  • आवेदन संवीक्षा: 5 जुलाई से 9 जुलाई 2025
  • मास्टर चार्ट प्रकाशन (शारीरिक परीक्षा हेतु): 10 जुलाई 2025
  • आपत्तियों की अवधि: 11 से 15 जुलाई 2025
  • संशोधित मास्टर चार्ट प्रकाशन: 17 जुलाई 2025

पारदर्शी प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

जिला प्रशासन ने बताया कि पूरे नामांकन एवं चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में व्यापक तैयारी की गई है। आवेदन की हर जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे समय-समय पर सूचना लेते रहें।

Related

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

हर दिन करोड़ों का राजस्व, फिर भी सड़क भगवान भरोसे—नेता आते-जाते हैं, लेकिन समाधान कोई नहीं विशेष रिपोर्ट: शैलेश सिंह “मंत्री जी उतर जाएंगे, सड़क

झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (JGOM) द्वारा 17-18 जुलाई 2025 को किरीबुरू लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित विशेष सत्र रिपोर्ट : शैलेश सिंह। खान क्षेत्र

गुवा, नोवामुंडी प्रखंड, 16 जुलाई। सेल प्रबंधन द्वारा गुवा में स्थानीय लोगों के विस्थापन को लेकर जारी विवाद के बीच बुधवार को झारखंड की दिग्गज

Recent News

Scroll to Top