हत्या की खबर, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं !
छोटानागरा थाना क्षेत्र के दीकुपोंगा गांव निवासी झामुमो नेता टुपरा होनहागा (35 वर्ष), पिता स्व0 हरी होनहागा की 23 मार्च की अहले सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की चर्चा क्षेत्र में तेज हो गई है। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि पुलिस या ग्रामीणों द्वारा नहीं की गई है। यह घटना वास्तविक है या मात्र अफवाह, इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।
ग्रामीणों के बीच चर्चा: नक्सलियों ने घर से उठाकर की हत्या
स्थानीय ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, टुपरा होनहागा दीकुपोंगा के साथ-साथ दुलाईगड़ा गांव में भी निवास करता था। वह कुछ माह पहले नक्सली कनेक्शन के एक मामले में जेल से बाहर आया था। बताया जा रहा है कि 23 मार्च की सुबह हथियारबंद नक्सली उसके घर पहुंचे, उसे जबरन अपने साथ ले गए और गांव से कुछ दूरी पर उसकी हत्या कर दी।
ग्रामीणों द्वारा अंतिम संस्कार की भी सूचना
ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि हत्या के बाद ग्रामीणों ने टुपरा का शव घटनास्थल से लाकर गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि इस दावे की भी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
उसी दिन हुआ था IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद
उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को ही मारंगपोंगा गांव के समीप नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें सीआरपीएफ 193 बटालियन के एक अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।
स्थानीय स्तर पर चर्चा, जांच के बाद ही स्पष्ट होगी सच्चाई
सारंडा के विभिन्न गांवों में इस कथित हत्या को लेकर चर्चा जोरों पर है। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासनिक जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला अफवाह है या सच्ची नक्सली वारदात।